Breaking News

khun khun ji girls degree college lucknow : योग विशेषज्ञ ऋचा गुप्ता ने लगाई योग क्लास , महत्व बता कर कहा- प्रतिदिन प्रातः उठकर ॐ मंत्रोच्चारण करें

  • इस अवसर पर शिक्षिकाओं व छात्राओं को कुछ सरल योगाभ्यास जैसे विभिन्न जोड़ों के सूक्ष्म व्यायाम,मुद्राएं तथा नाड़ी शोधन प्राणायाम कराए गए।
  • श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर छात्राओं को नियत समय पर आहार और सोने जागने के समय का भी महत्व समझाया।
  • प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ने योग विशेषज्ञ ऋचा का स्वागत किया। 

लखनऊ, 21 जुलाई ।  campussamachar.com,  खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) में आज आज  21 जुलाई 20 23 को बी.एड.विभाग द्वारा ‘योग के महत्व ‘ पर एक ‘अतिथि व्याख्यान’ का आयोजन किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में योग विशेषज्ञ ऋचा गुप्ता जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को दैनिक चर्या में योग को शामिल करने के लिए बताया कि प्रतिदिन प्रातः उठकर ॐ मंत्रोच्चारण तथा संधि संचालन के अभ्यास अवश्य करें इससे जोड़ों में एकत्रित वायुरोध हटने के साथ शरीर में स्फूर्ति आती है। इसी के साथ वहां उपस्थित शिक्षिकाओं व छात्राओं को कुछ सरल योगाभ्यास जैसे विभिन्न जोड़ों के सूक्ष्म व्यायाम,मुद्राएं तथा नाड़ी शोधन प्राणायाम कराए गए।

khun khun ji girls degree college lucknow news : उन्होंने यह भी बताया कि श्वास की सजगता के साथ किए जाने पर ये सरल योगाभ्यास भी नियमित रूप से किए जाएं तो कठिन योगासन की अपेक्षा ये अधिक लाभकारी हैं। सामान्य दिनचर्या की अवस्था में ये हमें स्वस्थ ,रोगमुक्त तथा ऊर्जावान रहने में सहायता करते हैं। तनाव मुक्ति और एकाग्रता बढ़ाने के लिए नाड़ी शोधन प्राणायाम में आज्ञा चक्र पर दाहिने हाथ की दो उंगलियां रखें। श्रीमद्भगवद्गीता के आधार पर छात्राओं को नियत समय पर आहार और सोने जागने के समय का भी महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि योग वास्तव में सही ढंग से जीवन जीने की शैली है।

lucknow news : छात्राओं के प्रश्न पूछने पर विभिन्न समस्याओं के योग द्वारा निराकरण पर भी प्रकाश डाला गया। छात्राओं ने उत्साह से सभी क्रियाओं को सीखा । इस अवसर पर बी.एड.विभाग की सभी शिक्षिकाएं डॉ उमा चौधरी, डॉ बीना यादव, डॉ कल्पना यादव, डॉ सुमन लता सिंह एवं डॉ रत्ना शुक्ला उपस्थित रहीं। प्राचार्या डॉ अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow ) द्वारा योग विशेषज्ञ ऋचा का स्वागत किया गया l

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech