Breaking News

BK Shivani Didi in bhilai : बी के शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” कल 22 जुलाई को, सुनने के लिए करें यह काम

  • शिव की वाणी शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” 22 जुलाई को 
  • बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर 7 में संध्या 6:30 बजे से रहेगा।

 भिलाई, 21 जुलाई। campussamachar.com, आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज की मशहूर हस्ती नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित एंबेसडर ऑफ वर्ल्ड साइकेट्रिस्ट एसोसिएशन ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी जी (BK Shivani ) का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” 22 जुलाई को बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर 7 में संध्या 6:30 बजे से रहेगा।

bhilai news : आपकी प्रखर दिव्य सरल वाणी से मनुष्य के जीवन में घटित होने वाली समस्याओं का सहज समाधान प्रस्तुत होता हैं।  विषय “गॉड्स पावर मेरे पास” अर्थात् राजयोग के माध्यम से परमात्म शक्तियां हर एक के जीवन में धारण होती है।  क्योंकि सुनना तथा सुनने के बाद उसे जीवन में धारण करना आवश्यक होता है |

यह भी पढ़ें : Bilaspur education news : चर्चा में साबुन बैंक -झिंगटपुर कोटा स्कूल की नवाचारी शिक्षिका मीरा संजय रजक ने “साबुन बैंक” को दी प्रोत्साहन राशि

CG News in hindi : इस कार्यक्रम को सार्थक बनाकर पूर्ण लाभ प्राप्त करने हेतु कुछ दिशा निर्देशों को पालन करना अनिवार्य है।

1) निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व आकर अपना स्थान ग्रहण करे।

2) छोटे बच्चे(15 वर्ष से छोटे बच्चे को कार्यक्रम में अनुमति नहीं होगी।

3) कार्यक्रम के पूर्व अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ या साइलेंस में अवश्य रखे,ताकि आपकों या आपके आस पास लोगों को असुविधा न हो।

4) प्राप्त पास को दिखाकर संबंधित गेट से ही प्रवेश करे।

यह भी पढ़ें : BK shivani didi in Bhilai : बी के शिवानी दीदी का कार्यक्रम “गॉड्स पावर मेरे पास” 22 को …इतनी उम्र के बच्चे नहीं पाएंगे प्रवेश 

5) शिवानी दीदी के राज्य अतिथि होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था प्रोटोकॉल के कारण प्राप्त निर्देशों का पालन करे।  कार्यक्रम हेतु विशाल डॉम सभा स्थल का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जिससे बारिश के समय भी सुव्यवस्थित रूप से शिवानी दीदी की वाणी का सभी सम्मुख प्रत्यक्ष रूप से लाभ लेंगे।  यह जानकारी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय राजयोग भवन,सेक्टर-7, भिलाई छत्तीसगढ़ की ओर से दी गयी है ।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

Design & developed by Orbish Infotech