- प्रोत्साहन राशि के लिए शैक्षणिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा केशव वर्मा एवं प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, नीलम सूर्यवंशी ,श्वेता केसरी, पुष्पा महेश्वरी एवं शाला परिवार मे हर्ष व्याप्त है।
बिलासपुर, 20 जुलाई । campussamachar.com, बिल्हा विकास खंड के जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में बच्चों की स्वच्छता , स्वास्थ्य एवं खुशहाली को ध्यान में रखते हुए शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा अभिनव पहल करते हुए साबुन बैंक संचालित किया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षक द्वारा बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि शुभ अवसरो पर स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील की है ।
bilaspur news : इसी कड़ी में आज कोटा विकास खंड के शिक्षिका मीरा संजय रजक , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झिंगटपुर, संकुल – मझगाँव, विकास खंड कोटा, बिलासपुर (छ.ग.) पदस्थ है , के द्वारा जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में संचालित “साबुन बैंक” की सराहना करते हुए ₹ 501 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन, सेनेटाइजर, हैंड वॉश हेतु दिया गया। शिक्षिका मीरा संजय रजक शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा के माध्यम से भी विद्यार्थियों की मदद करती हैं ।
cg news in hindi : मीरा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत ज्ञान दीप” पुरस्कार 2022 से पुरस्कृत किया जा चुका है। इनके द्वारा व्यवसायिक शिक्षा के तहत स्वयं बच्चों सिलाई और कंप्यूटर का बेसिक शिक्षा दे रही हैं । इसके अलावा बीते ग्रीष्मकालीन अवकाश में मीरा के मार्गदर्शन में शाला में उपलब्ध सिलाई मशीन से सक्रिय माताएं भी शाला आकर सिलाई सीखने का कार्य सीखी हैं।
#साबुन बैंक नई पहल को बढ़ावा, प्रोत्साहित करने हेतु नवाचारी शिक्षिका द्वारा प्रोत्साहन राशि दी गयी है। प्रोत्साहन राशि के लिए शैक्षणिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा केशव वर्मा एवं प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, नीलम सूर्यवंशी ,श्वेता केसरी, पुष्पा महेश्वरी एवं शाला परिवार मे हर्ष व्याप्त है।