Breaking News

Bilaspur education news : FLM प्रशिक्षण उपरांत मनाया गया प्रधान पाठक कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष सी के महिलांगे जी का बर्थ डे

  • शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा एवं साधे लाल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

बिलासपुर, 15 जुलाई । campussamachar.com,  संकुल केन्द्र सेमरताल में एफ एल एम का द्वितीय दिवस पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं सावन माह में भगवान भोले नाथ का भजन ओमप्रकाश वर्मा संकुल शैक्षिक समन्वयक ने सुनाकर उपस्थित प्रशिक्षार्थियो का मन भक्तिमय बना दिया।  मास्टर ट्रेनर्स नीलिमा निकोसे जी ने क्रमबद्ध माडयूल 6-7-8 एवं ओमप्रकाश वर्मा  ने 9-10-11 को नवाजतन के संबंध में चर्चा करते हुए बहुभाषी, शिक्षा,खेल खेल में पढ़ाई,सेल्फि डिविजन, अंगना म शिक्षा,बालवाड़ी आदि पर विस्तार विस्तार से जानकारी दी।

सी के महिलांगे जी ने भिन्न के संबंध में हल करने का तरीका पेड़ पौधे के रचना एवं अंगो के बारे में बताया गया।  इसी बीच विकास खंड शिक्षा अधिकारी राठौर जी, APC अनिल कुमार तिवारी , URC क्रांति साहू  का स्वागत सम्मान  करने के पश्चात तीनों पदाधिकारीयो ने FLM प्रशिक्षण का महत्व समझाते हुए कहा कि प्रशिक्षण उपरांत स्कूल में जाकर बच्चो को बुनियादी शिक्षा देना है ताकि बच्चे कक्षा स्तर में आ जावे उन्हें लिखना, पढ़ना, अंको का ज्ञान शत प्रतिशत हासिल हो जाए।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh news : नवाचारी शाला शिक्षक कलेश्वर साहू ने बिलासपुर जिले में शुरू किया पहला साबुन बैंक , जानिए इससे बच्चों को क्या होंगे लाभ

bilaspur news : इसी कड़ी में शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि आज सी के महिलांगे जी का जन्म दिवस है , सुनकर अधिकारीगण बहुत खुश हुए और सी के महिलांगे जी का श्रीफल,वस्त्र,भेटकर सम्मानित किया।हाल हैप्पी बर्थ सी के महिलांगे सर से गुंज उठा।सी के  महिलांगे जी प्रधान पाठक कल्याण के प्रांताध्यक्ष है इसके बाऊजुद एक सामान्य शिक्षक की भाति नियमित स्कूल आते है बच्चो के साथ घुलमिलकर अपना स्कूल और संकुल का नाम रोशन कर रहे यह बात BEO Bilha ने कही।

cg news in hindi : यू आर सी क्राति साहू जी की प्रशंसा करते हुए सी के महिलांगे ने कहा कि भरी गर्मी में साहू जी अपने परिवार के साथ गाव गांव जाकर डाक्टर बेटी के द्वारा मुफ्त ईलाज कर रही है आज हर कोई इनके नेक कार्य से खुश है। गरीब जनता आशीर्वाद दे रहे है। आज अधिकारीगण के आगमन से नए उर्जा का संचार हुआ।सभी उपस्थित शिक्षकों ने FLM प्रशिक्षण उपरांत स्कूलो में ईमानदारी से कार्य करने का वादा किया।  अंत मे शैक्षिक समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा एवं साधे लाल पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित प्रेषित किया।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech