- जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में शुभारंभ
- केशव वर्मा ने बच्चों को खाना खाने के पहले और शौच के बाद नियमित हाथ धोने , साफ सुथरा कपड़े पहनने, नाखून काटने के साथ स्वच्छता की बात बताए। साथ ही वर्मा जी द्वारा साबुन बैंक हेतु पाँच लीटर सैनेटाइजर भी दिए गए।
- शिक्षक कलेश्वर साहू शिक्षा क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा के माध्यम से भी समाज व विद्यार्थियों के मदद करते हैं
बिलासपुर, 15 जुलाई । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक प्राथमिक शाला बिल्हा में निपुण भारत के अन्तर्गत एफएलएन के पहला लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बच्चों की स्वच्छता , स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए नवाचारी शिक्षक कलेश्वर साहू ने शाला में साबुन बैंक संचालित किया। जिसका विधिवत् शुभारंभ आज केशव वर्मा शैक्षणिक समन्वयक कन्या बिल्हा, अनिल तिवारी सीएसी मुरकुटा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक द्वारा किया गया। इसके साथ यह एफएलएन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु ‘जिला का पहला साबुन बैंक’ बन गया । उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें केशव वर्मा , पुपेंद्र कुमार कश्यप से प्रेरणा मिले है। केशव वर्मा ने बच्चों को खाना खाने के पहले और शौच के बाद नियमित हाथ धोने , साफ सुथरा कपड़े पहनने, नाखून काटने के साथ स्वच्छता की बात बताए। साथ ही वर्मा जी द्वारा साबुन बैंक हेतु पाँच लीटर सैनेटाइजर भी दिए गए।
bilaspr education news : साधराम मरकाम ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए बच्चों को गंदे हाथ से होने वाली विभिन्न बीमारियों से अवगत कराते हुई स्वच्छ रहने की अपील किए। अनिल तिवारी ने बच्चो को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताए। कलेश्वर साहू ने बच्चों के पालकों एवं सामाज के लोगों से अपने जन्मदिन, शादी के वर्षगाठ जैसे विभिन्न अवसरो पर बच्चों के स्वच्छता के लिए साबुन , हैंड वॉश दान करने की अपील किया गया । शिक्षक कलेश्वर साहू शिक्षा क्षेत्र के साथ ही समाज सेवा के माध्यम से भी समाज व विद्यार्थियों के मदद करता हैं ।
school news : कलेश्वर साहू के इस कार्य के लिए सुनीता पाण्डेय एपीसी बिलासपुर, श्यामला कंवर संकुल प्रभारी कन्या बिल्हा, देवीप्रसाद चंद्राकर बीआरसी बिल्हा , केशव वर्मा सीएसी कन्या बिल्हा , अनिल तिवारी सीएसी मुरकुटा, साधराम मरकाम प्रधान पाठक, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सलूजा, शिक्षक पुनीराम साहू , शशिकांत कौशिक, श्वेता केशरी, नीलम सूर्यवंशी, पुष्पा महेश्वरी एवं शाला परिवार ने हर्ष व्याप्ति किए। नीलम सूर्यवंशी ने आज के इस कार्यक्रम में आभार व्यक्त की ।