- सैगोना (बेमेतरा जिला) स्कूल की नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षिका हैं हिमकल्याणी सिन्हा
- शिक्षिका हिमकल्याणी शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही समाज की मदद करती हैं ।
- अब तक मिल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पुरस्कार
बिलासपुर, 21 जुलाई । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में साबुन बैंक बच्चों की स्वच्छता ,स्वास्थ्य एवं खुशहली के लिए शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चों के पालकों एवं सामाजिक लोगों को जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ आदि शुभ अवसरो पर स्वच्छता के लिए साबुन दान करने की अपील किया गया। इसी कड़ी में आज शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला सैगोना, विकास खंड -साजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) पदस्थ है उनकी ओर से जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा कि इस नई पहल “साबुन बैंक” की सराहना करते हुए ₹ 501 रुपए सहयोग राशि बच्चों की स्वच्छता के लिए साबुन, सेनेटाइजर, हैंड वॉश हेतु दिया गया।
bilaspur education news : शिक्षिका हिमकल्याणी सिन्हा शिक्षा के क्षेत्र के साथ ही समाज की मदद करती हैं । शिक्षिका को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के तहत शिक्षा दूत” पुरस्कार 2020 , सृजनशील शिक्षक सम्मान 2017 , कोरोना शिक्षा योद्धा सम्मान 2021 , उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021 , पढ़ई तुहार दुवार 2.0 सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान 2022 , बेस्ट टीचर अवॉर्ड 2022 , अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान विभागीय 2023 , सावित्री बाई फुले सम्मान नई दिल्ली 2022, सीजी पोर्टल में दो बार हमारे नायक से सम्मानित हो चुकी है।
cg news in hindi : शारीरिक रूप से असक्षम होने के बावजूद भी अपनी लगन और दृढ़ संकल्प से हिमकल्याणी सिन्हा शिक्षा व समाज की सेवा में समर्पित है जिनके कुछ कार्य इस प्रकार है – दिव्यांग जनों की मदद करने की प्रयास हेतु इन्होंने कोरबा जिले के पतंग पटेल जी जिनके हाथ पैर नहीं है उन्हें आर्टिफिशियल हाथ और पैर लगाने में मदद की है। पहाड़ी कोरवा में निवास कर रहे लोगों को घर व उनकी बेटियों की शादी में मदद की है । शाला को आकर्षण व सुंदर बनाने के लिए अपने स्वयं के वेतन से विभिन्न कार्य जैसे कक्षा में टाइल्स, स्मार्ट क्लॉस, खिलौना कॉर्नर आदि बनवाए हैं। इन्होंने अपनी उकृष्ट कार्य को लेकर शिक्षा जगत में एक नई पहचान बना चुकी है। साबुन बैंक नई पहल को बढ़ावा, प्रोत्साहित करने हेतु नवाचारी शिक्षिका द्वारा ये राशि दी गयी।
cg News : प्रोत्साहन राशि के लिए शैक्षणिक संकुल समन्वयक संकुल कन्या बिल्हा केशव वर्मा , प्रधान पाठक साधराम मरकाम, पुनीराम साहू, कलेश्वर साहू, शशीकांत कौशिक, नीलम सूर्यवंशी ,श्वेता केसरी, पुष्पा महेश्वरी एवं शाला परिवार हर्षित है व हिमकल्याणी सिन्हा को आभार व्यक्त किए।