Breaking News

Bilaspur news : बचत खाता खोलने पीएनबी जा रहा द्वार द्वार…वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की सावधि जमा राशि पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा

  •  बैठक के अंत मे सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करने का प्रण लिया गया।

बिलासपुर, 21 जुलाई। ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरिंज एसोसिएशन, बिलासपुर के सदस्यों की सामान्य सभा का आयोजन शाम 5 बजे पंजाब नैशनल बैंक, सदर बाजार शाखा में किया गया। एआईपीएनबीपीआरए के अध्यक्ष  एस एन चावड़ा, सचिव श्री रूपरतन सिंह, कोषाध्यक्ष श्री रविशंकर पटनायक सहित सुकुमार विश्वास, नागोराव पुड़के, रवि टण्डन, रामकुमार जायसवाल, विश्वास दादा सहित अनेको पीएनबी से सेवानिवृत्त साथी उपस्थित रहे।

bilaspur news : बैठक में पेंशन अपडेशन, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य सामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। अवसर का लाभ लेते हुए सदर बाजार शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री ललित अग्रवाल ने समस्त सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने मित्र, परिचित, रिश्तेदारो को पीएनबी के प्रोडक्ट्स की विशेषताओं की जानकारी अवश्य देवे। आवश्यक होने पर पीएनबी (PNB bilaspur ) के स्टॉफ नए ग्राहकों के आवास या कार्यस्थल पर भी जाकर बचत खाते खोल रहे हैं। चालू खाते भी सहजता से खोले जा रहे है। महिला सम्मान खाते पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की सावधि जमाओ पर 7.75% ब्याज दिया जा रहा है।

cg news in hindi : उन्होने आमजनता से आग्रह किया कि वे घर बैठे पीएनबी वन सुविधा चालू करवाने हेतु एकबार सेवा देने का आग्रह किया। श्री सुरेंद्र चावड़ा एवं रूप रतन सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पीएनबी वन द्वारा फास्ट टैग में रिचार्ज करवाने की सुविधा जोड़ने का सुझाव दिया। अंत मे सुरक्षा के नियमों का पालन करते हुए ओटीपी किसी से भी शेयर नहीं करने का प्रण लिया गया।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech