- इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश वर्मा (शैक्षणिक समन्वयक) , अनिता सूर्यवंशी (उपसरपंच) प्रेम बाई धीवर(पंच) मितानिन राजिम साहू,पुनिता सुनहले,राजकुमारी सूर्यवंशी आदि की विशेष भूमिका रही । साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
बिलासपुर, 18 जुलाई । campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मोहतराई में किया गया यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन विभाग के विशेष अभियान “निजात” कार्यक्रम के सहयोग आयोजित हुआ।
संकल्प सेवा यात्रा बेलतरा विधानसभा के लगभग सभी गाँवो में निःशुल्क स्वास्थ्य, शिक्षा और नशामुक्ति हेतु लगातार पिछले कई महीनों से शिविर लगा रही है और एम्स रायपुर की गायनोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा साहू के साथ ही डॉ. यशस्वी साहू ने भी अपना योगदान दे रहे हैं। इस यात्रा के संचालक क्रांति साहू के द्वारा कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक जागरूकता को ध्यान में रखकर विभिन्न प्रकार के शिविरों का सफल आयोजन किया जा रहा है।
क्रांति साहू के इस यात्रा को लोंगो का भारी समर्थन मिल रहा है।
bilaspur news : पुलिस प्रशासन बिलासपुर का महत्वपूर्ण अभियान “निजात” राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित है . अभियान से शहर में अपराध भारी मात्रा में कम हुए हैं लोगों के बीच जाकर उनसे नशा मुक्ति हेतु अपील की जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश वर्मा (शैक्षणिक समन्वयक) , अनिता सूर्यवंशी (उपसरपंच) प्रेम बाई धीवर(पंच) मितानिन राजिम साहू,पुनिता सुनहले,राजकुमारी सूर्यवंशी आदि की विशेष भूमिका रही साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।