- आज 18 जुलाई 2023 को रायपुर में एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल तत्पश्चात् 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद हो चुका है।
बिलासपुर/ रायपुर, 18 जुलाई । campussamachar.com, एल बी संवर्ग के प्रमुख संघ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर में एकजुट होकर आज 18 जुलाई 2023 को तूता, नवा रायपुर में आयोजित महाधरना व रैली में बड़ी सख्या में शिक्षक पहुंचने लगाए हैं । इस महाधरना व रैली में सभी एल बी शिक्षक वर्ग सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, शिक्षक, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला व व्याख्याता समूह को बिना भेदभाव के शामिल हो रहे हैं । संतोष सिंह जिला संचालक छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिलासपुर ने बताया कि शिक्षक समुदाय अब जागरूक होकर अपबे हक कि लड़ाई लड़ने के लिए रायपुर पहुँच रहा है ।
bilaspur news : डी एल पटेल जिला संचालक बिलासपुर और विकास कायरवार जिला सह संचालक बिलासपुर ने चर्चा में बताया कि पांच मुख्य संगठन अपने अपने निजी हितों को छोड़कर छत्तीसगढ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले दो सूत्रीय म मुख्य मांग ( प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवावधि का गणना करते हुए सहायक शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने/ क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान कर एवं पुरानी पेंशन हेतु 30 वर्ष की जगह 20 वर्ष की सेवावधि) को लेकर आज 18 जुलाई 2023 को रायपुर में एकदिवसीय सांकेतिक हड़ताल तत्पश्चात् 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद हो चुका है। नेताओं के अनुसार इन तीन मांग छत्तीसगढ के शिक्षक चाहे वह किसी भी संवर्ग में आते हो ( पुरानी नियमित शिक्षक को छोड़कर), से जुड़ा हुआ है।
chhattisgarh news in hindi : इन पदाधिकारियों ने बताया कि हड़ताल के समर्थन में आवेदन देने और मेरे अकेले न जाने से क्या फर्क पड़ेगा? ऐस सोचने के बजाय आंदोलन में शामिल होने कीजरूरत है ।