- सुपरहिट फिल्म सुपर 30 की तर्ज पर ग्राम ढौर एवं आस पास के गांवों के अति निर्धन मजदूर तबक़े के विद्यार्थियों के कैरियर को एक नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से पिछले 7 वर्षों से शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 द्वारा उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से कक्षा छठवीं में नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की तैयारी अनवरत करवाई जा रही है।
दुर्ग, 17 जुलाई । campussamachar.com, दुर्ग विकासखण्ड के ग्राम ढौर में शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 (Government Primary School Dhaur No. 1 durg chhattisgarh) के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवोदय विद्यालय ( Navodaya Vidyalaya ) में चयनित छात्रों का बिदाई व पालकों का सम्मान समारोह आज दिनाँक 17 जुलाई 2023 सोमवार को आयोजित किया गया।जिसमें छात्रों व उनके पालकों को तिलक लगाकर मुँह मीठा करवाया गया। कक्षा शिक्षक मंजू गुप्ता ने छात्रों को स्कूल बैग देकर व नवोदय कोचिंग कोचिंग के शिक्षक रिखी राम पारकर (Rikhi Ram Parkar ) द्वारा डिक्शनरी प्रदान करने के साथ शाला परिवार की ओर से ज्योमेट्री किट भी भेंट की गई।
chhattisgarh news : वास्तविक घटना पर आधारित सुपरहिट फिल्म सुपर 30 की तर्ज पर ग्राम ढौर एवं आस पास के गांवों के अति निर्धन मजदूर तबक़े के विद्यार्थियों के कैरियर को एक नई दिशा प्रदान करने के उद्देश्य से पिछले 7 वर्षों से शासकीय प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 द्वारा उपलब्ध संसाधनों के माध्यम से कक्षा छठवीं में नवोदय विद्यालय ( Navodaya Vidyalaya ) में प्रवेश लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा की तैयारी अनवरत करवाई जा रही है।जिसमें ग्राम ढौर की शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 1 व क्रमांक 2 के अलावा बासीन, करंजा भिलाई,भटगांव के छात्र अध्यन हेतु शामिल होते हैं।
durg latest news : इस कोचिंग के सफल संचालन हेतु प्रति सप्ताह टेस्ट भी लिए जाते हैं।जिसमें बहुत अधिक मात्रा में प्रश्न पत्रों व उत्तर पुस्तिका की छपाई में हेतु पेपर खर्च होता है।जिसके लिए प्राथमिक शाला ढौर क्रमांक 1 द्वारा 10000 रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त वहन किया जाता है।इस कोचिंग के संचालन हेतु सेवानिवृत्त सैनिक शिक्षक की भूमिका में रिखी राम पारकर (Rikhi Ram Parkar ) अति निर्धन मजदूर वर्ग के परिवारों को शाला समय से अतिरिक्त समय में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क विशेष कोचिंग देते हैं।अब तक इन प्रयासों से 34 छात्र राष्ट्र स्तरीय नवोदय विद्यालय ( Navodaya Vidyalaya ) की प्रवेश परीक्षा में चयनित हो चुके हैं।इस वर्ष भी 4 छात्रों का चयन इस कोचिंग से हुआ है।जिसमें इस वर्ष ढौर क्रमांक 1 के दो छात्र नव्या साहू और लक्की साहू,क्रमांक 2 की छात्रा मुस्कान माझी व करंजा भिलाई के एक छात्र का चयन हुआ है।
bhilai news in hindi : ढौर क्रमांक 1 (Government Primary School Dhaur No. 1 durg chhattisgarh) के प्रधानपाठक अश्वनी देवांगन ने बताया कि पारकर सर (Rikhi Ram Parkar ) 17 साल सेना में रहकर अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने के जज्बे को कायम रखने के लिए वर्ष 2015 से नवोदय विद्यालय ( Navodaya Vidyalaya ) चयन परीक्षा की तैयारी करवाते हुए छात्रों का साप्ताहिक टेस्ट लेकर टेस्ट के परिणाम अनुसार उनकी गलतियों में सुधार कर चयन करवाने में महती भूमिका का निर्वहन करते हैं।साथ ही साथ शाला के बच्चों को अनुशासित रखते हैं।इस वर्ष चयनित सभी छात्रों के परिजन भी मजदूर ही हैं।
Government Primary School Dhaur No. 1 : छात्रों व पारकर सर की इस मेहनत से शाला परिवार व ग्राम के गौरवान्वित होने के अवसर पर पालकों ने शिक्षकों को बताया कि छात्र नवोदय परीक्षा ( Navodaya Vidyalaya ) की तैयारी हेतु शाला में कराई जा रही तैयारियों के साथ साथ घर में स्कूल की पढ़ाई के अलावा अलग से प्रतिदिन दो घंटे मेहनत करते थे।इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर छात्रों ने शाला परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया।शाला परिवार ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिये पालकों को शुभकामनाएं दी।व उन्हें जवाहर नवोदय विद्यालय में घर से अलग रहकर पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
cg news in hindi : शाला के छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ग्राम सरपंच श्रीमती ग्राम सरपंच कुसुम बघेल,सम्मानीय नागरिक अंजोर दास बघेल एवं ढौर के संकुल समन्यवक ओम कुमार खुटियारे,प्रधानपाठक तरुण भीमगढ़े,प्रधानपाठक अश्वनी देवांगन,अनिल थारवानी शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दीप नारायण यदु, शैलेन्द्री मांडले, एवं शिक्षक दीप्ती मेश्राम, सुनीति माहेश्वरी, सुनीता साहू,चैलेन्द्र साहू,यामिनी पाठक,अमृता सिन्हा,मंजू गुप्ता, प्रमिला भतपहरी,रविंदर कौर,ए मधुलिका, पूजा द्विवेदी,अंजू त्रिपाठी,मीरा यादव, मीरा आडिल,मनीष गेन्ड्रे एवं ग्रामवासियों ने शाला के छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे विशेष मेहनत करने व उचित मार्गदर्शन देने वाले शिक्षक श्री रिखी राम पारकर जी के साथ साथ कक्षा पांचवीं की शिक्षिका मंजू गुप्ता व शाला के शिक्षकों के प्रयासों की सराहना कर शुभकामनाएं प्रेषित की व प्रसन्नता व्यक्त की।