Breaking News

UP Politics : भाजपा में लौटे दारा सिंह चौहान, अब मोदी या योगी सरकार में बनेंगे मंत्री ?

लखनऊ, 17 जुलाई । campussamachar.com, उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल होकर विधायक बने दारा सिंह चौहान आज 17 जुलाई 2023 फिर से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए । भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते दारा सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं ।

uttar pradesh news in hindi : इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए घर वापसी करा दी।  इस अवसर  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक  उपस्थित रहे । अचानक बदले राजनीतिक घटनाक्रम में सपा विधायक दारा सिंह चौहान दो  दिन पहले दिल्ली में गृहमंत्री सा से मिले थे और विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दिया था।  यहां यह बताना जरूरी है कि दारा सिंह चौहान योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में पर्यावरण मंत्री थे लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी 2022 को योगी कैबिनेट और भाजपा से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।  समाजवादी पार्टी ने उन्हें घोसी सीट से MLA का उम्मीदवार बनाया था और दारा सिंह ने वहां जीत दर्ज की थी ।

दिल्ली या यूपी कहाँ बनेंगे मंत्री ?

up politics news : दारा सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उन्हें पद और टिकट को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है । पार्टी के वरिष्ठ नेता ने किसी प्रकार की संभावनाओं से इयंकार नहीं किया है ।  चर्चा है कि पूर्व  मंत्री दारा सिंह चौहान को योगी सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है जबकि दूसरी चर्चा दिल्ली की मोदी सरकार में शामिल होने की है। इसके अलावा यह भी बातें भी हो रही है कि दारा सिंह को लोकसभा उम्मीदवार बनाया जाता है और दारा सिंह के त्यागपत्र देने से खाली हुई विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बना सकती है लेकिन राजनीति में कभी संभावनाएं खत्म नहीं होती हैं ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech