रायपुर, 17 जुलाई 2023।campussamachar.com, आज हरेली पर्व मनाया जा रहा है । छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर मेले जैसे माहौल बना हुआ है । मुख्यमंत्री आवास बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
Hareli Tihar 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) इस आयोजन में अपने पोते को भी साथ लेकर पहुंचे हैं। आने वाली पीढ़ी भी अपने सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़े, यह मुख्यमंत्री का प्रयास है ।मुख्यमंत्री। हरेली तिहार पर पारंपरिक रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास और यहाँ खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों,आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई गई है । छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दी।