Breaking News

Hareli Tihar 2023 : गेड़ी पर चढ़कर सरपट चले मुख्यमंत्री….पोते संग बिल्कुल पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिवेश दिखे, तस्वीरों में देखिये CM हाउस में कैसे मनाया जा रहा हरेली तिहार

रायपुर, 17 जुलाई 2023।campussamachar.com,  आज हरेली पर्व मनाया जा रहा है ।  छत्तीसगढ़ी संस्कृति में रचे बसे उनके बचपन की झलक आज इस कुशलता में दिख रही है। हरेली तिहार के मौके पर परंपरागत खेलों का भी सुंदर आयोजन होता आया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर मेले जैसे माहौल बना हुआ है ।  मुख्यमंत्री आवास बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया है।

Hareli Tihar 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM bhupesh baghel) इस आयोजन में अपने पोते को भी साथ लेकर पहुंचे हैं।  आने वाली पीढ़ी भी अपने सांस्कृतिक मूल्यों को लेकर आगे बढ़े, यह मुख्यमंत्री का प्रयास है ।मुख्यमंत्री। हरेली तिहार पर पारंपरिक रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास और  यहाँ खेती किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार, यंत्रों पशुओं और चरवाहों के वस्त्रों,आभूषणों की  प्रदर्शनी लगाई  गई है  । छत्तीसगढ़ के दुग्ध पदार्थों औऱ पशु चारे की विशाल रेंज दिखाई दी।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

 

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

मुख्यमंत्री आवास हरेली के मेले ग्राउंड जैसा लग रहा

 

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech