लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन (Lucknow University) ने कर्मचारियों-शिक्षकों के लिए जारी कैशलेस चिकित्सा सुविधा को और अधिक व्यवस्थित करने की तैयारी में है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.ॅ विनोद कुमार सिंह की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय के सभी संकाय अध्यक्षों, विभागाध्यक्ष, निदेशकों, समन्वयकों, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, प्रॉक्टर कार्यालय और सभी उपकुलसचिव व सहायक कुलसचिव को दिशा निर्देश जारी कर शिक्षकों व कर्मचारियों से जुड़ी आवश्यक जानकारी मांगी है।
रजिस्ट्रार डॉ सिंह की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि कार्यपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में कुलपति द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु गठित समिति की बैठक में लिए गए निर्णय पर कार्यवाही की जा रही है। इसलिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा संबंधित अग्रसर कार्यवाही हेतु शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विवरण की आवश्यकता है। पत्र में कहा गया है कि इस कार्यालय की ओर से पूर्व में भी सभी कर्मचारियों और शिक्षकों का विवरण मांगा गया था लेकिन सभी का विवरण अभी तक नहीं मिल पाया है, इसलिए इस संबंध में निर्धारित प्रारूप पर विवरण भरकर 3 सितंबर तक कुलसचिव कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उधर कर्मचारियों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा की लड़ाई लडऩे वाले Lucknow University कर्मचारी परिषद के महामंत्री डॉ. संजय शुक्ला इस बाबत से चिंतित हैं कि अभी तक सभी कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं मिल पाई है। डॉ.शुक्ला का कहना है कि वर्तमान में स्थिति यह है कि जरूरतमंद कर्मचारियों को यह सुविधा अभी भी दूर की कौड़ी बनी हुई जबकि गरीब कर्मचारियों को यह सुविधा तत्काल मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों का विवरण विवि के पास पहले ही जमा कर दिया गया है लेकिन यदि कुछ छूट गए हैं तो उनका विवरण जमा कराने के लिए विवि प्रशासन की ओर से एक बार फिर पत्र भेजा गया है ताकि छूटे हुए कर्मचारियों के नाम भी जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह है कि विवि प्रशासन कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखे तभी काम का माहौल बेहतर बन सकेगा।
उन्होंने बताया कि कैशलेस सुविधा उन्हीं के प्रयास से शुरू की गई है लेकिन कुछ वजहों से अभी सभी को लाभ नहीं मिल रहा है, इसे प्रशासन दुरुस्त करे। महामंत्री डॉ संजय शुक्ला ने बताया कि वे समय-समय पर Lucknow University के अधिकारियों से वार्ता करते रहे हैं और प्रशासन की जिम्मेदारी भी है।