Breaking News

CG News : जांजगीर-चांपा में शाला प्रवेशोत्सव के दौरान निरीक्षण में शिक्षक मिले अनुपस्थित, अब दी जा रही इतनी बड़ी सजा

  •  निरीक्षण के दौरान 45 शिक्षक बिना पूर्व सूचना, आवेदन के अनुपस्थित पाये गये हैं।

जांजगीर-चांपा 11 जुलाई। campussamachar.com,  कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम सहित उड़नदस्ता दल द्वारा शाला प्रवेशोत्सव पर जिले के स्कूलों को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 45 शिक्षक बिना पूर्व सूचना, आवेदन के अनुपस्थित पाये गये हैं। जिनके विरूद्ध जिला शिक्षा अधिकारी के नोटिस जारी कर अनुपस्थित दिवस का नियमानुसार वेतन काटने के निर्देश संबंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं संबंधित प्राचार्याे को दिए हैं।

janjgir news : जिला शिक्षा अधिकारी एच आर सोम ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों में बलौदा विकासखंड के 15 शिक्षक, अकलतरा विकासखंड के 10 शिक्षक, नवागढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक, पामगढ़ विकासखंड के 06 शिक्षक और बम्हनीडीह विकासखंड के 08 शिक्षक अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध नोटिस जारी कर वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

Spread your story

Check Also

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Dev Sanskriti Gramodaya Inter College : देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज में नशा उन्मूलन, पर्यावरण चौपाल आयोजित , लिया गया ये संकल्प

Design & developed by Orbish Infotech