बिलासपुर, 11 जुलाई । campussamachar.com, संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज 11 जुलाई 2023 F L N का संकुल केंद्र सेमरताल और संकुल केंद्र लोफंदी और संकुल केंद्र सेंदरी और संकुल केंद्र पौसरा चारों संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला के लगभग 50 शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण दिया गया।
bilaspur news : FLN क्या है विस्तृत रूप से चर्चा करके समझाया गया नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर बच्चों को पढ़ाने के लिए और बच्चों को दक्षता हासिल कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान राष्ट्रीय मिशन 2023 विषय हिंदी और गणित पर विशेष जोर देकर बच्चों को सीखना सिखाना आकलन मूल्यांकन अंको की पहचान जोड़ना घटाना गुणा भाग सुनना बोलना पढ़ना लिखना लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करना है ? इस विषय पर मास्टर ट्रेनर सी के महिलांगे प्रधान पाठक, और ओम प्रकाश वर्मा और निकोलस मैडम जी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
cg news in hindi : कार्यक्रम के प्रारंभ में संकुल केंद्र सेमरताल के प्राचार्य सुश्री सुनीता शुक्ला और अनिल वर्मा के द्वारा मां सरस्वती पर पूजा अर्चना के बाद प्रशिक्षण प्रभारी सीके महिलांगे के द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया प्रशिक्षण में बच्चों को दक्षता हासिल करने के उपाय एवं तरीके और गतिविधि आधारित शिक्षा बाल केंद्रित शिक्षा और खेल खेल में शिक्षा बच्चों को कैसे देना है विस्तार से समझाया गया बच्चों को टी एल एम सहायक सामग्री के द्वारा पढ़ाने की विधि समझाया गया।
बच्चों को सकारात्मक और नकारात्मक शब्दों का महत्व समझा कर चित्र के आधार पर मिलान करना आदि अनेकों उदाहरण देकर सीके महिलांगे के द्वारा अपने अनुभव के बहुत सारे किस्से और कहानियां और कविता और चुटकुले शेरो शायरी से सभी शिक्षकों को भाव विभोर कर दिया । शाम को 4:00 राष्ट्रगान और राजकीय गीत के बाद अवकाश दिया गया।