- सामाजिक कार्यकर्ता साहू जी ने जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्राम वासियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सामूहिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया।
बिलासपुर, 10 जुलाई । campussamachar.com, मानव जीवन और पर्यावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है और पर्यावरण संरक्षण के महत्ता को समझते हुए “संकल्प क्रांति सेवा” के तत्वाधान में ग्राम मोहतराई में वृक्षारोपण का विशाल कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे की पंक्ति में रहकर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू जो कि शिक्षा,चिकित्सा,पर्यावरण और सामाजिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रहें है और बेलतरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहें हैं।
bilaspur news : साहू जी ने जीवन में वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ग्राम वासियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सामूहिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि संतोष सूर्यवंशी, उपसरपंच राजेंद्र कुमार,पंच उत्तमा राव,प्रेम बाई,अरुण कुमार,सचिव नारायण साहू, रोजगार सहायक अशोक कुमार, वरिष्ठ नागरिक लखन लाल,मोहन साहू, रामनाथ मराठा,गेंद राम झड़ीराम, मितानिन राजिम साहू, पुनिता सुनहरे आदि उपस्थित रहे इस आयोजन से ग्रामीण जन काफी उत्साहित दिखे।