- संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व अपने अनुभव बाँटे।
बिलासपुर, 10 जुलाई। campussamachar.com, शा.पू.मा.शा.सिंघरी में आज 10 जुलाई 2023 को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. संकुल प्रभारी पतांगों नोन्हा प्राचार्य शा.हाई स्कूल सिंघरी एवं शैक्षणिक समन्वयक संतोष कुमार पात्रे व प्रधान पाठक डॉ हीना पाठक तथा समस्त स्टॉफ के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर की गई |नवप्रवेशी बच्चों को शाला प्रवेश तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर किया गया।
bilaspur news : संकुल प्राचार्य मैडम पतान्गो नोन्हा ने किताबे और गणवेश वितरित कर नव प्रवेशी बालकों को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही. साथ ही सभी बच्चों को नियमित विद्यालय आने का आह्वान किया.संस्था के प्रधान पाठक डॉ हिना पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा से ही जीवन में अज्ञानता के अंधकार को दूर किया जा सकता है.संकुल समन्वयक संतोष पात्रे ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया व अपने अनुभव बाँटे।
CG News : इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य सहित पालक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में शिक्षिका शशि गन्धर्व, कन्या साय, अनिता देहेरी व शिक्षक युगल देवांगन का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष तिवारी व आभार प्रकट शिक्षिका प्रेमलता त्रिवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्वल्पहार व प्रसाद वितरण कर समापन की घोषणा की गई।