बिलासपुर, 8 जुलाई । campussamachar.com, जनपद प्राथमिक शाला जलसो मे सत्र 23 -24 के बेगलेस सटरडे की गतिविधि के साथ-साथ प्रधान पाठिका निशा अवस्थी सुरक्षित शनिवार के अतंर्गत मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा योजना के तहत बच्चों को बरसात में सांप , बिच्छू के काटने पर क्या करें और क्या ना करें बताये गए। सभी बच्चों ने इन महत्वपूर्ण बातों को ध्यान से सुना।
सांप काटने पर क्या ना करें
1. जमीन में ना सोये
2. चप्पल और जूते हिला कर पहने ।
3. खंडहर , जर्जर भवन (जहाँ बिल हो )वाले जगह पर नही जाना चाहिए ।
4. जंगल और झाड़ी वाले जगह पर न जाए।
5. खटिया, पंलग में सोना चाहिए, मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए ।
सांप काटने पर क्या करें
1. तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं, झाड़-फूंक वाले बाबा के पास ना जाए।
2. बच्चे को सोने ना दे ।
3. एंबुलेंस को तुरंत बुलाना चाहिए।
4. एंटी वेनम वैक्सिन लगवाने चाहिए । 95% विषहीन सर्प होते हैं15% विषैलै सांप होते है