बहराइच, 8 जुलाई । campussamachar.com, किसान पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय बहराइच ( KISAN POST GRADUATE COLLEGE, BAHRAICH (Affiliated to Dr. Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya ) प्रबंधन ने नए शैक्षिक सत्र से सुधार के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। प्रबंधन के इन निर्णयों की जानकारी प्राचार्य प्रोफेसर विनय सक्सेना की ओर से कालेज के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । कहा गया है कि दिनांक 06 जुलाई 2023 को प्रबन्ध समिति द्वारा दिये गये अधोलिखित निर्देशों एवं आदेशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें।
पाइंट्स में जानिए क्या हैं आदेश –
1. सभी नियमित एवं स्ववित्तपोषित प्राध्यापकों तथा नियमित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स अनिवार्य है, बायोमैट्रिक अटेन्डेन्स दिनांक 10.07.2023 से अनिवार्य रूप से लागू होगी। साथ ही साथ आपको उपस्थिति पंजिका पर भी हस्ताक्षर करने होंगे।
यदि कोई नियमित एवं स्ववित्तपोषित प्राध्यापक तथा नियमित शिक्षणेत्तर कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना अनुपस्थित पाया गया तो उसका वेतन तत्काल प्रभाव से काट दिया जायेगा।
2. सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को अनुमन्य अवकाश के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं होगा तथा मुख्यालय छोड़ने की अनुमति के बिना कोई अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचालित की जायेगी।
3. सभी प्राध्यापकों को यू०जी०सी० के मानक के अनुसार कम से कम 6 घंटे महाविद्यालय में रहना अनिवार्य होगा। सभी प्राध्यापक समय सारिणी के अनुसार अपने विषय की कक्षायें अनिवार्य रूप से संचालित करना सुनिश्चित करें।
सभी विभाग प्रभारी भी अनिवार्य रूप से कक्षाओं में शिक्षण कार्य करें, यदि कोई प्राध्यापक अवकाश पर है तो विभाग प्रभारी, वैकल्पिक व्यवस्था कर कक्षाओं का संचालन कराना सुनिश्चित करें।
यदि औचक निरीक्षण के दौरान एवं छात्र / छात्राओं द्वारा कक्षाओं के संचालन न होने की सूचना सही पाये जाने पर सम्बन्धित प्राध्यापक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचालित की जायेगी। सभी प्राध्यापक शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कार्यों का समायोजन इस प्रकार करें कि कक्षायें बाधित न हो।
4. महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्राक्टोरियल बोर्ड नियमित रूप से परिसर में भ्रमण करें तथा छात्र / छात्राओं का परिचय पत्र / शुल्क रसीद चैक करें. तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कोई बाहरी अराजक तत्व महाविद्यालय में प्रवेश न करे, यदि कोई अराजक तत्व महाविद्यालय में निरीक्षण दौरान पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करें।
5. महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी गरिमामयी ड्रेस पहनकर ही महाविद्यालय में आयें तथा छात्र / छात्राओं को भी प्रेरित करें।