रायपुर/ बिलासपुर, 7 जुलाई । campussamachar.com, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आज 7 जुलाई को पूरे प्रदेश में 5 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कलेक्टर एवं एसडीएम को ज्ञापन दिया जायेगा। इस आंदोलन का पूरे प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिल रहा है। सभी अपने हक की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं ।
cg news in hindi : मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर शहर के आसपास रहने वाले साथी गण ग्रीन पार्क मुंगेली नाका के पास पहुंच कर आंदोलन में शामिल हैं , एवं बिल्हा के आसपास रहने वाले साथी गण एसडीएम कार्यालय बिल्हा में अपनी उपस्थिति दे रहे हैं । बिलासपुर में रैली के रूप में जाकर 3:00 कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा तथा इसके पहले एसडीएम बिल्हा को ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा । मोर्चाकी हड़ताल के कारण आज आफ़िसों में कामकाज प्रभावित है। कई आफिस में तो सन्नाटा पसरा हुआ है ।