Breaking News

UP Politics : गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर UP कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने दी यह प्रतिक्रिया, देखिये VIDEO

अंशू अवस्थी मीडिया संयोजक/प्रवक्ता

लखनऊ, 7 जुलाई। campussamachar.com,  गुजरात हाई कोर्ट द्वारा राहुल गांधी जी को ऊपर दिए निर्णय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अंशू अवस्थी मीडिया संयोजक/प्रवक्ता ने कहा कि इस निर्णय से यह साबित हो गया है कि भाजपा सरकार, राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से किस कदर घबरा चुकी है और डराने – धमकाने की कोशिशें लगातार जारी रखे हुए है ,क्योंकि जो लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं वह कठिन जरूर है लेकिन वह देश हित में है इसलिए हम डरने वाले नहीं, गांधी परिवार और कांग्रेस ने तो देश की जनता के हित में बलिदान तक दिए हैं, डराने धमकाने वाली भाजपा के नेता ये भूल जाते हैं।

up news : अंशू अवस्थी मीडिया संयोजक/प्रवक्ता ने आगे कहा कि भाजपा इस देश के संविधान को समाप्त करना चाहती है आम आदमी के अधिकारों को समाप्त करना चाहती है और राहुल गांधी जी आम आदमी के अधिकारों की रक्षा के लिए,संविधान की रक्षा के लिए लगातार सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं, गांधी परिवार देश के लोगों के लिए जीता है नही तो उन्हें कोई जरूरत नहीं थी सांसद थे आराम से रह सकते थे, भाजपा नेता और सरकार ये जान ले कि इनकी इन भभकियों से हमारे उपर कोई फर्क नही पड़ने वाला, जनमानस सब देख रहा है 2024 में राहुल गांधी जी के नेतृत्व में देश चलने का मन बना चुका है, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है हम निर्णय का अध्ययन कर माननीय उच्चतम न्यायालय जाएंगे हमें पूरा भरोसा है कि हमें सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिलेगा ।

Spread your story

Check Also

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया – डॉ जी के मित्तल

bilaspur news today : स्वास्थ्य जाँच एवं जागरूकता शिविर आयोजित..पहला सुख निरोगी काया - डॉ जी के मित्तल

Design & developed by Orbish Infotech