- संस्था प्रमुख सीके महिलांगे के द्वारा रीना पांडे मैडम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बिलासपुर, 6 जुलाई।campussamachar.com, सहायक शिक्षिका रीना पांडे के पदोन्नत होने पर शासकीय प्राथमिक शाला नवगवां को डीडी डायरेक्ट प्लस एचडी संस्था को भेंट किया और आज ही स्कूल में फिटिंग कराई गई और बच्चों ने आनंद लिया। बच्चे बहुत खुश नजर आए । अब बच्चों को डीडी डायरेक्ट प्लस द्वारा पढ़ाई लिखाई और बच्चों को स्कूल में कार्टून के द्वारा मनोरंजन भी कराया जाएगा । संस्था प्रमुख सीके महिलांगे के द्वारा रीना पांडे मैडम को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
bilaspur news : संस्था प्रमुख सीके महिलांगे ने बताया कि डीडी डायरेक्ट प्लस के द्वारा छत्तीसगढ़ को 3 चैनल प्राप्त हुआ है जिसके द्वारा बच्चों को पढ़ाया लिखाया और नवाचार किया जावेगा बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ और नवाचार के साथ-साथ नए नए तरीके से पढ़ाने के लिए बच्चों के लिए रुचिकर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह एक अनूठा प्रयोग किया जा रहा है।