- कुलपति ने दी सीख – शोध में नए तथ्य, सिद्धांत, विधि या वस्तु की खोज की जाती है ऐसे में हमें ऐसे शोध कार्य संपादित करने हैं जिनका संदर्भ समूचे विश्व में मानक बने।
- वाणिज्य विभाग में पीएचडी शोधार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित
बिलासपुर, 6 जुलाई। campussamachar.com, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur -केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के वाणिज्य विभाग के नवप्रवेशित पीएचडी शोधार्थियों का इंडक्शन कार्यक्रम दिनांक 06 जुलाई, 2023 को सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Guru Ghasidas University Bilaspur News : इंडक्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने नवप्रवेशित पीएचडी शोधार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि युवाओं को समाज और राष्ट्र उपयोगी शोध करना चाहिए। शोध में नए तथ्य, सिद्धांत, विधि या वस्तु की खोज की जाती है ऐसे में हमें ऐसे शोध कार्य संपादित करने हैं जिनका संदर्भ समूचे विश्व में मानक बने। शोधार्थियों को ऐसे विषयों का चयन करना चाहिए जिनमें समाज और राष्ट्र की समस्याओँ का समाधान समाहित हो।
Guru Ghasidas University News : कुलपति प्रोफेसर चक्रवाल ( Professor Alok Kumar Chakrawal Vice Chancellor of Guru Ghasidas Vishwavidyalaya -Central University ) ने शोधार्थियों को विभिन्न जीवंत उदाहरणों के माध्यम से स्टार्ट अप, व्यापारिक अनुशासन और कारोबार की बारीकियों के साथ ही सफलता के मूलमंत्र दिये। उन्होंने कहा कि अच्छा शोधार्थी, अच्छा शिक्षक बनने के साथ ही अच्छे इंसान बनने की पहली प्राथमिकता को भी ध्यान रखें। समर्पण, साधना, संयम और समन्वय के साथ अनुशासित रहते हुए शोधार्थी सीमित संसाधनों में बेहतर परिणाम प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने शोधार्थियों से आह्वान किया कि ऐसा शोध करें जिससे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो।
ggu news : इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में मंचस्थ अतिथियों को नन्हा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. भुवना वेंकटरामन ने दिया। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव प्रो. मनीष श्रीवास्तव तथा अधिष्ठाता वाणिज्य एवं प्रबंध विद्यापीठ ने अपने विचार व्यक्त किये। मंचस्थ अतिथियों का शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेष द्विवेदी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बुद्धेश्वर सिंगरौल ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग एवं प्रबंध अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्षगण, शिक्षणकगण एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।