- देश की समृद्धि में गुरु की भूमिका सर्वोपरि : कंचन अग्रवाल
- बालिका विद्यालय में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
लखनऊ, 06 जुलाई 2023। campussamachar.com, शिक्षक समाज बदलने और युवाओं को एक नई दिशा देकर राष्ट्र को विकास और समृद्धि के उच्चतम बिंदु तक पहुंचाने की मेधा और ऊर्जा रखता है, लेकिन यही समाज जब उसके ज्ञान, मार्गदर्शन और दृष्टि का सम्मान करते हुए समय-समय पर उसका वंदन और अभिनंदन करता है तो शिक्षक दुगनी और चौगुनी शक्ति एवं उत्साह से युवाओं को सन्मार्ग पर ले जाने में अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ता।
up news : इसी विचार को साकार करने हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW) में आज भारत विकास परिषद महिला शाखा चौक की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष साधना रस्तोगी तथा भारत विकास परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय महिला संयोजिका कंचन अग्रवाल के नेतृत्व में गुरु वंदन, छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
lucknow news : कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा कंचन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल तथा साधना रस्तोगी को बैच लगाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षिका प्रतिभा रानी के निर्देशन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए एक गीत प्रस्तुत किया। उसके पश्चात कक्षा नौ की छात्रा अफरोज ने गुरु के महत्व पर विचार व्यक्त किए।
lucknow news : विद्यालय (BALIKA VIDYALAYA INTER COLLEGE MOTINAGAR LUCKNOW) की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने भारत विकास परिषद महिला शाखा द्वारा छात्राओं, महिलाओं और समाज के निर्बल, वंचित और दलित वर्गों के प्रति किए जा रहे परमार्थ के कार्यों के विषय में छात्राओं को विस्तार से अवगत कराया। भारत विकास परिषद की अधिकारियों कंचन अग्रवाल, मंजू अग्रवाल और साधना रस्तोगी ने छात्राओं को गुरु की महिमा और सामाजिक संरचना में उनके योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि गुरु और छात्रा का संबंध माता-पिता और संतान के सदृश्य है। गुरु का सान्निध्य और कुशल मार्गदर्शन प्राप्त कर, उस पर चलते हुए विद्यार्थी अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होता है।
#भारत विकास परिषद की ओर से विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं को उपहार देकर उनका अभिनंदन किया गया तथा सत्र 2022- 23 में जूनियर और सीनियर कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं इबरा, हर्षिता मिश्रा, सृष्टि सिंह, प्रीति, हिना खातून को मेडल, कलम और कैलेंडर देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव, मंजुला यादव तथा प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएँ तथा छात्राएं उपस्थित थीं।