Breaking News

bilaspur news : बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा …निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नशा मुक्ति शिविर आयोजित

  • कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज दुबे, अनिल ठाकुर, विकास पांडेय, राजेश सूर्यवंशी, संजय, सुरेश, सरोज, विनोद, गाँव के सरपंच संतोष सूर्यवंशी, राजकुमार कोरी,विजय,वीरेंद्र आदि की विशेष भूमिका रही ।

बिलासपुर, 5 जुलाई। campussamachar.com, बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर रमतला में आयोजित किया गया ।  यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन विभाग के विशेष अभियान “निजात” कार्यक्रम के सहयोग आयोजित हुआ। संकल्प सेवा यात्रा बेलतरा विधानसभा के लगभग 50 गाँवो में निःशुल्क स्वास्थ्य, शिक्षा और नशामुक्ति हेतु पिछले कई महीनों से शिविर लगा रही है।

cg news in hindi : इस यात्रा के संचालक क्रांति साहू के द्वारा कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है , जिसमें विशेष रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक जागरूकता को फोकस कर कार्य योजनाओं बनाई जा रही है और जमीन स्तर पर लगातार लोगों के बीच में विभिन्न प्रकार के शिविरों का सफल आयोजन किया जा रहा है। चाहे वह ब्लड डोनेशन कैंप हो या हेलमेट वितरण या फिर वृक्षारोपण और कैरियर गाइडेंस जैसे पुनीत कार्य क्रांति साहू के द्वारा वास्तव में बेलतरा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाई गई है जिससे क्षेत्र के लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

bilaspur news in hindi : सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले क्रांति साहू के इस यात्रा को  लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है।  पुलिस प्रशासन बिलासपुर की महत्वपूर्ण अभियान “निजात” जो कि राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है,  जिसके तहत पुलिस लगातार नशेड़ियों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है जिससे शहर में अपराध भारी मात्रा में कम हुए हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज दुबे, अनिल ठाकुर, विकास पांडेय, राजेश सूर्यवंशी, संजय, सुरेश, सरोज, विनोद, गाँव के सरपंच संतोष सूर्यवंशी, राजकुमार कोरी,विजय,वीरेंद्र आदि की विशेष भूमिका रही ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech