- पूर्व माध्यमिक शाला कि प्रधान पाठक मौरिन के द्वारा राष्टीय स्तर में अपनी पहचान बनाने वाली शिक्षिका उषा कोरी का भी सम्मान पुष्प गुच्छ एवं पेन डायरी देकर किया गया एवं उनको शुभकामनाएं दी।
बिलासपुर, 5 जुलाई । campussamachar.com, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा मे शिक्षा सत्र की शुरुआत में नव प्रवेशी बच्चों को लेकर धूमधाम से मनाया गया। शाला प्रवेश उत्सव इस कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठक मौरिन सैम्यूल , शाला परिवार एवं गांव के पार्षद दुर्गेश कौशिक के द्वारा आए हुए नव प्रवेशी बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया गया । साथ ही बच्चों को चाकलेट, पेन फल ,मीठा एवं गणवेश वितरण भी किया गया । इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक मौरिन द्वारा राष्टीय स्तर मे अपनी पहचान बनाने वाली शिक्षिका उषा कोरी का भी सम्मान पुष्प गुच्छ एवं पेन डायरी देकर किया गया एवं उनको ढेरों शुभकामनाएं दी।
bilaspur news : इस अवसर पर संकुल समन्वय सुनील कुमार पांडेय के द्वारा कार्यक्रम की जमकर तारीफ की गई और शाला परिवार को नए सत्र कि शुभकामनाएं दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी को पेन डायरी देकर सम्मान किया गया । इस कार्यक्रम मे गांव के पार्षद दुर्गेश कौशिक ,संकुल समन्वय सुनील पांडेय, वरिष्ठ शिक्षक रंजीत बैनर्जी , प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक रश्मि पांडेय , उषा कोरी सहित शाला परिवार के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत मे पूर्व माध्यमिक शाला की वरिष्ठ शिक्षिका जया मानवटकर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।