- सर्प मित्रों का निवेदन है कि कहीं भी कोई वन्यप्राणी या सर्प दुविधा में हो तो लोग हमें इन नंबर 7389591440,7489033138 पर संपर्क करें, हम उनका सावधानी पूर्वक रेस्क्यू करके उनके प्राकृतिक परिवेश में छोड़ देंगे ।
कोरबा, 30 जून । campussamachar.com, 28 जून की बीती शाम सीजीवीएस और आरसीआरएस के सदस्य रघुराज सिंह के पास नवागांव कला से राखड डैम के समीप स्थित घर से कॉल आया की उनके घर पे अजगर सांप निकला हुआ है उन्होंने देरी ना करते हुए स्पॉट पर पहुंचा और निरीक्षण करने पर पाया की वह रसल वाइपर नामक सांप है जो आमतौर पर कोरबा में नही पाया जाता तब रघु सिंह ने देरी न करते हुए अपने टीम के सदस्यों सागर साहू , लोकेश राज , कृष्ण जायसवाल ,सोनू सोनी , शंकर राव को सूचित किया और वह जल्द से जल्द स्पॉट पर पहुंचे और वनविभाग कटघोरा मंडल को सूचना देकर इस दुर्लभ सर्प का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया ।
cg news in hindi : सर्प मित्र ने बताया की यह सांप पथरीले और गरम क्षेत्रों में पाए जाता है कोरबा में इसका मिलना एक उत्सुकता का विषय है इस प्रजाति के सर्प में हेमोटोक्सिक प्रकार का जहर पाया जाता है जो अत्यंत हानिकारक होता है यह सांप काटने से पहले कुकर के सिटी के समान आवाज निकल कर दूर रहने के लिए चेतावनी देता है । सर्प मित्रो का निवेदन है कि जहा भी कोई वन्यप्राणी या सर्प दुविधा में हो तो लोग हमे इन नंबर 7389591440,7489033138 पर संपर्क करे हम उनका सावधानी पूर्वक रेस्क्यू करके उनके प्राकृतिक परिवेश में छोड देंगे ।