- शाला के प्रभारी प्राचार्य मनोज देवांगन के द्वारा सभी छात्र -छात्राओं को नियमित रहकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया।
बिलासपुर, 30 जून । campussamachar.com, स्वामी आत्मानंद शेखगफ्फार शासकीय अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारबाहर बिलासपुर ( Swami Atmanand English Medium School ) 26 जून को शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्रीमती डॉलर राव, सदस्य वेंकट राव, सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन राव, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल तस्लीम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहू एवम अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अतिथियों के द्वारा नवप्रवेशित छात्र – छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा इसके साथ ही छात्र – छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया एवम सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत कक्षा नवमी की छात्राओं को सायकल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। अतिथियों के द्वारा छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। शाला के प्रभारी प्राचार्य मनोज देवांगन के द्वारा सभी छात्र -छात्राओं को नियमित रहकर अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शाला के समस्त व्याख्याता एवम शिक्षक उपस्थित रहे।