Breaking News

bilaspur news : हल्की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, कई कालोनियों के रहवासी हो रहे परेशान

अधूरे सीवरेज का कमाल, जे पी हाईट्स बेहाल

 मोहल्ले वासियो ने जिलाधीश व नगर निगम आयुक्त से निवेदन किया हैं कि बनी बनाई सड़को पर डामर चढ़ाने तथा गतवर्ष के पूर्व स्वीकृत नाले को बंदरबाट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल पूजा प्राइड से शिवमंदिर शुभमविहार मार्ग ने नाली व सड़क बनवाने के निर्देश जारी करे।

बिलासपुर, 29 जून। campussamachar.com,  शुभमविहार स्थित शिवमंदिर के पास रहने वालों का जीना दुर्भर हो गया हैं। पॉस कॉलोनी कहलाने वाली पूजा प्राइड, जे पी हाईट्स जहां  शहर की नामी गिरामी हस्तियां रहती हो वहां की हालत ऐसी हैं तो सामान्य जनता की स्थितियों की कल्पना मात्र से विभीषिका सामने आती हैं। शिवमंदिर के पीछे शुभमविहार में रहने वाले बिट्टू शर्मा, अनिल तिवारी, सुषमा तिवारी, दिनेश तिवारी, जवाहरलाल भार्गव, गुणवंत पटेल जैसे अनेको के घर के सामने तो नाली तक नहीं हैं।

bilaspur news : जे पी हाईट्स में रहने वाले 40 फ्लैट के निवासियों ने अपनी व्यक्तिगत नाली बनवा कर मुख्य नाली से जोड़ा था। लेकिन सीवरेज के काम ने ना केवल सड़क को डेमेज किया बल्कि नाली की भी दुर्गति कर दी हैं। कल शाम की हल्की बूंदाबांदी से अभी सुबह आठ बजे तक सड़को के गढ्डों में पानी भरा है। बरसात में 2 से 3 फीट पानी मे तैर कर इन पॉस कॉलोनियो में जाना पड़ता हैं। नाली का सड़ता पानी ग्राउंड वाटर को प्रदूषित कर डायरिया महामारी को न्यौता दे रहा हैं। आवारा कुत्ते व जानवरों को छोड़कर कर नगरनिगम हिंदुओ के घरों से पालतू गौवंश को हटा कर अपनी मंशा साफ कर रही हैं।

जे पी हाईट्स का हाल बेहाल

cg news in hindi : शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष आख़िलानन्द पांडेय ने बताया हैं कि समस्त मोहल्ले वासियो ने जिलाधीश व नगर निगम आयुक्तसे निवेदन किया हैं कि बनी बनाई सड़को पर डामर चढ़ाने तथा गतवर्ष के पूर्व स्वीकृत नाले को बंदरबाट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल पूजा प्राइड से शिवमंदिर शुभमविहार मार्ग ने नाली व सड़क बनवाने के निर्देश जारी करे। अन्यथा डायरिया के प्रकोप से बचना मुश्किल होगा। आख़िलानन्द पांडेय व समस्त शिवमंदिर शुभमविहार के आसपास के जागरूक नागरिक ने इस संबंध में बताया कि नगर निगम प्रशासन को जल्द से जल्द व्यवस्था करनी चाहिए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech