bilaspur news : विश्वप्रसिद्ध रंगरसिया ग्रुप, वृंदावन के श्री अवधेश नारायण मिश्रा ठाकुरजी ने बताया कि वर्तमान शादियों में संगीत के नाम पर फूहडता के बजाय बैंकर्स क्लब बिलासपुर के समन्वयक ललित के सुपुत्र मयंक एवं हनी(रानू) के विवाहोत्सव पर भक्तिमय वातावरण में मयूर नृत्य, बांके बिहारी के दर्शन, महारास, ब्रज की प्रसिद्ध लठमार होली, मटकी नृत्य, राजस्थानी नृत्यों के साथ परिजनों ने शालीनतापूर्वक संगीत संध्या करवाकर एक नई मिशाल बनाई हैं। जो आने वाले समय मे नए ट्रेंड के रूप में प्रचलित हो जाएगा।
bilaspur news in hindi : उन्होंने बताया कि उनकी टीम को ड्रीमगर्ल हेमामालिनी, हीरो फेम जैकी श्रॉफ जैसे विभिन्न नामीगरामी फिल्मी सितारों के साथ मंच साझा करने का सौभाग्य मिला हैं। ज्ञात हो कि विगत दिवस बिलासपुर के ग्रैंड लोटस में उक्त बहुचर्चित सफल आयोजन हुआ था।