बिलासपुर, 26 जून । campussamachar.com, शासकीय महिला आईटीआई कोनी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत लद्यु अवधि प्रशिक्षण डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत लघु अवधि प्रशिक्षण एसोसिएट डाटा एंट्री ऑपेरटर कोर्स के लिए एक-एक पद अंशकालीन प्रशिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति योजनाओं के संचालन अवधि तक के लिए है।
bilaspur news : आवेदक को इसके लिए कम्प्यूटर साईंस में डिग्री अथवा डिप्लोमा तथा आईटीआई कोपा के साथ सीटीआई एवं टीओटी उत्तीर्ण एवं अनुभव होना अनिवार्य है। प्रशिक्षकों की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार का आयोजन 30 जून को दोपहर 12 बजे महिला आईटीआई कोनी में किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक समस्त संबंधित दस्तावेजों के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।