Breaking News

bilaspur education news : शिक्षिका उषा कोरी के नवाचार की चर्चा पुणे के G- 20 में, इनके नवाचार ने बटोरी सुर्खियां… कठपुतली शिक्षा रही आकर्षण का केंद्र

  • उषा ने पुणे के स्कूलों में बताया अपने नवाचार का अनुभव
  • इसके पूर्व उषा न्यूपा नई दिल्ली के लीडरशिप कार्यक्रम में की जा चुकीहैं

बिलासपुर, 26 जून । campussamachar.com,  सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे महाराष्ट्र में जी 20 देशों का 25 सम्मेलन 17 जून से 22जून  2023 तक आयोजित हुआ । इसमें पूरे देश भर के शिक्षकों के द्वारा प्राथमिक स्तर पर बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय कौशल विकसित करने के लिए किए जा रहे नवाचारों की प्रदर्शनी लगाई गई । छत्तीसगढ़ में फॉउन्डेशन लेट्रिसि एवं न्यूमरेसी एफएलएन पर बेहतर कार्य कर रहे चयनित शिक्षकों में से कठपुतली के माध्यम से नवाचार करने वाली बिलासपुर जिले की शिक्षिका उषा कोरी ने जी 20 के महत्वपूर्ण मंच पर अपनी प्रस्तुति दी।

 यह भी पढ़ें :               bilaspur news : बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा की बड़ी पहल… अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर “निजात” के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

bilaspur education news : 16 जून से 22 जून 2023  तक पुणे के G- 20 पुणे में छत्तीसगढ़ के स्टॉल पर उषा कोरी की भाषा शिक्षण हेतु किये जा रहे कठपुतली नवाचार की खूब चर्चा रही । एक सप्ताह चली प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के SCERT के अधिकारी राजेश सिंह राणा , विशेष सचिव स्कूल शिक्षा एवं एफ्फत आरा मिशन संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ स्वयं उपस्थित होकर मनोबल बढ़ाया । साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से आये शिक्षक अधिकारियों ने अवलोकन के दौरान उषा के कार्यों की काफी सराहना की।  उषा कोरी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा प्रदर्शनी देखने के लिए अपनी स्कूली बच्चों को निर्देशित किया था फलस्वरूप प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के स्टाल में कठपुतली के माध्यम से सहज, सरल,रोचक ज्ञानवर्धक शिक्षण की तरीके को देखने के लिए सुबह नौ बजे से रात्रि 8 बजे तक बच्चों व नागरिकों का तांता लगा रहता था ।

CG news in hindi : उषा ने बताया कि उनके स्टाल पर स्वयं महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक बसंत केसाकर अपने आला अधिकारियों के साथ अवलोकन के दौरान कठपुतली के माध्यम शिक्षण को देख कर खूब प्रशंसा की एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए महाराष्ट्र में इसे लागू करने कहा । कोरी ने बताया कि अधिकारियों के आग्रह पर पुणे के स्कूलों में शिक्षकों के दल के साथ अपना अनुभव साझा कर छोटे बच्चों को मुखोटा, खिलौने व कठपुतली के माध्यम से शिक्षण की सहज व आकर्षक विधि का प्रदर्शन कर खूब सुर्खिंयाँ बटोरी । ज्ञात हो कि इसके पूर्व कोरी के कार्य की प्रशंसा न्यूपा नई दिल्ली के लीडरशिप कार्यक्रम में की जा चुकी है।

bilaspur news : बिलासपुर लौटने पर चर्चा करते हुए उषा ने बताया  कि प्रत्येक प्रशिक्षण या कार्यशाला से हमें कुछ न कुछ नवीन जानकारी या सीखने को मिलती है,  मैंने भी बहुत कुछ सीखा है । जी 20 के इतने बड़े प्लेटफार्म पर मेरा चयन होना मेरा सौभाग्य रहा । मैंने सपने में भी नही सोचा था कि इतने बड़े मंच पर शामिल हो कर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। जी- 20 हेतु मुझे अवसर देने के लिए डॉ एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ , डी के कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर, अनुपमा राजवाड़े जिला मिशन समन्वयक, सुनीता पांडे एपीसी, रघुवीर सिंह राठोर,  विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा एवं यू आर सी कांति साहू संकुल प्रभारी प्राचार्य दुला त्रिपाठी और शैक्षिक समन्वयक तिफरासुनील कुमार पांडे  का आभार जताया है ।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech