- बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर “निजात” कार्यक्रम के साथ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुलदस्ते के जगह पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश
बिलासपुर, 25 जून । campussamachar.com, अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर आयोजित मंदिर प्रांगण बिजौर और खमतराई में बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में सैकड़ो ग्राम वासियो ने पहुँच कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
bilaspur news : यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन विभाग सरकण्डा के विशेष अभियान “निजात” कार्यक्रम के सहयोग से हुआ। ज्ञात हो कि संकल्प सेवा यात्रा के संचालक क्रांति साहू ने कहा कि नशा से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। आज 90% एक्सीडेंट नशे के कारण हो रहा है इसलिए इस बर्बादी को रोकने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । क्रांति साहू ने किया साथ ही साथ सभी को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर डॉ आकांक्षा साहू एवं यशस्वी साहू द्वारा दिया जाएगा। ज्ञात हो कि पिछले 2 महीनों से निःशुल्क जिसमे हजारों के संख्या में निःशुल्क वॉकर, चश्मा,स्टीक और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।
chhattisgarh news : सामाजिक कार्यकर्ता क्रांति साहू पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में सक्रिय हैं और जनमानस के मुद्दों पर लगातार सक्रिय होकर काम कर रहें हैं। सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले साहू जी की इस यात्रा को लोंगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। आज के कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनके प्रयास से पुलिस लगातार नशेड़ियों और अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है.
bilaspur news in hindi : इस कार्यक्रम की खास बात ये रही लोगों को बुके भेंटकर अभिवादन के स्थान पर पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्रांति साहू सामाजिक कार्यकर्ता ,डॉक्टर आकांक्षा साहू, डॉक्टर यशस्वी साहू, राकेश वर्मा वार्ड पार्षद , रमेश चंद्र पाण्डेय, गोरे लाल कौशिक, तुलेश्वर यादव, सुबोध कुमार श्रीवास्तव अध्यक्ष हर्ष फोएनिक्स सीटी-बिजोर , दूज राम लाशकर, पोलेश्वर यादव, सरकंडा थाना से SI जीवन जायसवाल, रमेश आर. के., सविता कौशिक, जीरा कौशिक, रोहनी लाशकर, शकुन बाई एवं बिजोर ग्रामवासी शिविर में विशेष रूप से उपस्थित रहें।