इन्दौर – इंदौर संभाग के बुरहानपुर जिला रोजगार अधिकारी पी.एल.पुवारे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह रोजगार मेला 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे शासकीय सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल बुरहानपुर में आयोजित किया जायेगा। ईच्छुक आवेदक रोजगार मेला में भाग लेने हेतु लिंक https://forms.gle/LG2GgzbKCxmD6VYDA के माध्यम से अपना पंजीयन करायें। विस्तृत जानकारी जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर-07325-241447 पर संपर्क करें।