Breaking News

International Yoga Day 2023 : गुरू घासीदास विश्वविद्यालय में नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित, प्रभारी कुलपति प्रो. अमित सक्सेना ने बताया महत्व


बिलासपुर, 22 जून। campussamachar.com। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur केन्द्रीय विश्वविद्यालय) में नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 21 जून, 2023 को सुबह 6.30 बजे से किया गया। योग दिवस 2023 की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ है। कार्यक्रम का प्रारंभ संयोजक प्रोफेसर संजीत सरदार के स्वागत उद्बोधन से हुआ।

bilaspur news : नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रभारी कुलपति प्रो. अमित सक्सेना ने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा की योग अभ्यास ने कोरोना के प्रभाव से समाज के हर वर्ग को बचाया है। योग से शरीर में प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि होती है। सभी को निरोग रहने के लिए योग को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।

GGU News in hindi : कुलसचिव प्रोफेसर मनीष श्रीवास्तव ने शारीरिक शिक्षा विभाग को आयोजन के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि योग वर्त्तमान समय में सिर्फ शारीरिक अभ्यास न होकर शरीर एवं मन को स्वस्थ रखने का एक महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ रहे तभी परिवार, समाज, राज्य और राष्ट्र स्वस्थ बनेगा। 2015 से प्रारंभ हुआ योग उत्सव का यह क्रम निरंतर आगे बढ़ रहा है। 7 से 7.45 बजे तक मंत्रालय से प्राप्त कॉमन योगा प्रोटोकोल के अनुसार योगाभ्यास किया गया।

Guru Ghasidas University Bilaspur : शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. तिलक राज मीणा के निर्देशन में शोधार्थी श्री अविनाश एवं श्वेता के द्वारा सभी योगासनों का प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर अतिथियों को योगा मैट भेंट की गई। नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संयोजक प्रो. संजीत सरदार विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शालिनी मेनन सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा विभाग एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. रत्नेश सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University Bilaspur की विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, अधिकारीगण, शिक्षकगण, अध्यापनेत्तर कर्मचारीगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech