- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरताल के बैनर तले शाला प्रांगण में सभी शासकीय शाला के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने एक साथ योगाभ्यास किया।
- संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला एवं संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा की व्यवस्था में आयोजित योगा कार्यक्रम के प्रशिक्षक व्याख्याता अनिल वर्मा थे।
बिलासपुर, 22 जून । campussamachar.com, विश्व योग दिवस ( International Yoga Day 2023) के अवसर पर संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सेमरताल के बैनर तले शाला प्रांगण में सभी शासकीय शालाआंे के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने एक साथ योगाभ्यास किया। संकुल प्रभारी सुनीता शुक्ला एवं संकुल समन्वयक ओमप्रकाश वर्मा की व्यवस्था में आयोजित योगा कार्यक्रम के प्रशिक्षक व्याख्याता अनिल वर्मा थे।
bilaspur news : योगाभ्यास के प्रारंभ में प्राचार्य ने योग के महत्व पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित योग करना चाहिए। योग स्वास्थ्य के लिए संजीविनी शक्ति है। इसलिए सभी उम्र के लोगो को योग करना चाहिए। योग शिक्षक अनिल वर्मा ने क्रम से योगासन करके प्रदर्शित किया। उनके द्वारा कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्राणायाम, तितली आसन, वक्रासन, मयूर आसन, मंडूक आसन, ताड़ासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन, गोमुखासन, सूर्य नमस्कार सहित सभी महत्वपूर्ण आसनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही सभी आसनों के लाभ पर प्रकाश डाला।
CG News in hindi : योग दिवस के मौके पर शा.क.पूर्व मा. शाला के प्रधान पाठक आर के मानिकपुरी, शा.बा..पूर्व मा.शाला के प्रधान पाठक बलराम पटेल, शा.प्रा.मा.शाला के प्रधान पाठक यू वेल दान, व्याख्याता सीमा ठाकुर, वर्षा भट्ट, रुपाली श्रीवास्तव, अदिती दुबे, पदमा द्विवेदी, अभिलाषा मिश्रा, शिक्षक कीर्तन बंजारे, नमिता बेहार शर्मा, राजेश्वरी देवांगन, अनुप नूतन कुजूर, राधा टंडन, सुरेश दुबे, बालमुकून्द शर्मा, भुवनेश्वर पटेल एवं बलराम पटेल मौजूद रहे। योगाभ्यास में स्कूली बच्चे भी शामिल रहे। योग के उपरांत अंकुरित अनाज का प्रसाद वितरण किया गया।