- सामाजिक संस्था मंथन जन विकास संस्थान कैम्प कार्यालय सभागार परिसर (बंजारी मोड़) में सामूहिक योग , व्यायाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
- समापन अवसर पर सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः की कामना की गई।
बहराइच 21 जून। campussamachar.com, विश्व योग दिवस ( International Yoga Day 2023) के अवसर पर आज समाजिक संस्था मंथन जन विकास संस्थान कैम्प कार्यालय सभागार परिसर (बंजारी मोड़) में सामूहिक योग , व्यायाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में किसान परिषद , मालवीय मिशन , रूल ऑफ लॉ सोसायटी , शिक्षक संगठन प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर वसुधैव कुटंबकम की भावना से आमजन को जोड़ने का संकल्प लिया।
International Yoga Day 2023 : मंथन जन विकास संस्थान सहित अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित योग समारोह में उपस्थित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष न्यायाधीश (स्थाई लोक अदालत) समाजसेवी अनिल त्रिपाठी ने कहा कि , योग भारतीय सनातन संस्कृति का अभिन्न अंग है नियमित योग व्यायाम करके हम निरोगी बने रह सकते हैं। विशिष्ट अतिथि महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने विश्व योग दिवस के महात्म्य व उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए आवाहन किया कि सभी आयु के वर्ग के लोगों को योग का नियमित अभ्यास करना चाहिए ।
उपस्थित लोगों को योग अभ्यास योग शिक्षिका व आर्ट ऑफ लिविंग प्रशिक्षिका सुधांशी जायसवाल ने सहयोगी बाल योगी हृदयांश जायसवाल के साथ मिलकर सम्पन्न करवाया।
Bahraich News : आयोजक डॉ अनीता जायसवाल ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए योग को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को सबकी ओर से आभार ज्ञापित किया। शिक्षक नेता समाजसेवी पुण्डरीक पाण्डेय ने सहज योग का अभ्यास करवाकर योगक्षेमं वहाम्यहम…।योगः कर्मसु कौशलम का प्रभावी संदेश दिया।
Bahraich Latest News : आयोजित योग कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ समाजसेविका मीना द्विवेदी , श्रीमती संतोष पाण्डेय , राजकुमारी चौबे , रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , सुधीर जायसवाल , विजय अवस्थी , सतेंद्र , तत्सम पाण्डेय समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः की कामना की गई।