बिलासपुर, 21 जून । campussamachar.com, विश्व योग दिवस (International Yoga Day 2023 ) के मौके पर आज बिलासपुर प्रशासन द्वारा आयोजित नौंवा सामूहिक योग कार्यक्रम शहर के स्व. बी.आर.यादव स्टेडियम बहतराई में सम्पन्न हो गया कार्यक्रम में रश्मि सिंह(संसदीय सचिव) बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई।
International Yoga Day 2023 : इनके अलावा अरुण चौहान, विजय केशरवानी, प्रमोद नायक अंकित गौरहा, बिलासपुर डी.ई.ओ.डी. के.कौशिक,बिल्हा बी.ई.ओ. आर .एस. राठौर एवं यू.आर.सी. क्रांति साहू,बी.आर.सी. श्री देवी चंद्राकर बतौर अतिथि शामिल हुए इस अवसर पर शहर के स्कूली छात्र-छात्राएं,स्काउट गाइड और प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने स्वस्थ शरीर के लिए योग के महत्व को बताते हुए लोगों से प्रतिदिन योग और प्राणायाम करने की अपील की।