Breaking News

International Yoga Day 2023 : खुन खुन जी गर्ल्स कॉलेज में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

लखनऊ, 21 जून । campussamachar.com,  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 ( International Yoga Day 2023 ) के उपलक्ष्य में  खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow)   20 तथा 21 जून 2023 को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एवं लखनऊ योग स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

lucknow education news : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एके सक्सेना जनरल सेक्रेटरी (UPNOA) तथा शिविर अतिथि के रूप में  साधना पांडे (मंत्री महिला मोर्चा बीजेपी )एवं राघवेंद्र मिश्रा (सचिव लखनऊ पिट्ठू एसोसिएशन )उपस्थित रहे। योग शिविर मे संस्कृति पांडे ने योगाचार्य की भूमिका का निर्वहन करते हुए योगाभ्यास करवाया। शिविर के प्रथम दिन 20जून 23 को छात्राओं द्वारा योगाभ्यास के साथ योग के प्राचीन इतिहास, वर्तमान जीवन शैली में योग की उपयोगिता जैसे विषय पर बृहद परिचर्चा भी की गई।

lucknow news : शिविर के दूसरे दिन 21 जून  23 को भी छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया एवं ‘योग के महत्व ‘विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया /योगाचार्य संस्कृति पांडे द्वारा छात्राओं को दोनों दिन सूर्य नमस्कार,सर्वांगासन, चक्रासन,भुजा सन, पश्चिमोत्तानासन, अनुलोम-विलोम आदि विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराते हुए उनके महत्व से भी परिचित कराया गया।

International Yoga Day 2023 : दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका सिंह राठौर द्वारा किया गया। दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन महाविद्यालय (khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow) की प्राचार्या प्रोफेसर अंशु केडिया ( professor Anshu Kedia Principal Khun khun ji girls degree college, chowk, lucknow के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech