बिलासपुर, 19 जून । campussamachar.com, श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन देवी नगर, गली नंबर 1 माँ दुर्गा इंजीनियरिंग गली जरहाभाठा महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर के पास हो रहा है । यह धार्मिक आयोजन 15 जून 2023 से प्रारम्भ हुआ है और 23 जून 2023 तक चलेगा। भागवत महापुराण का वाचन कथावाचक व्यास पंडित सुरेश कुमार द्विवेदी जी (निवास मिठलीखुर्द श्री सिद्ध बाबा आश्रम सेमरसल) के द्वारा किया जा रहा है। कथा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम को दोपहर 3 बजे से शाम तक है ।
आज पांचवे दिन कथावाचक व्यास पंडित श्री सुरेश कुमार द्विवेदी जी ने वामन अवतार और श्री कृष्ण जन्म के बारे में कथा वाचन किया। उन्होने भगवान श्री कृष्णा के जन्म उत्सव को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण किया। जिससे आम जनता प्रफुल्लित होकर सुन रही है । इस धार्मिक आयोजन के कर्ता धर्ता चंद्रभूषण साहू , अंबिका साहू , ज्योति साहू , राकेश साहू और सरिता साहू हैं । इस आयोजन के मुख्य यजमान रवि भूषण साहू , प्रीति साहू , डॉक्टर विजय भूषण साहू और डॉक्टर मोनिका साहू हैं ।