Breaking News

UP News: अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के स्वर्णिम 100 वर्ष, 25 जून को लखनऊ में शताब्दी समारोह में जुटेंगे समाज के बड़े नेता और मार्गदर्शक

  • शताब्दी समारोह को लेकर युवा यादव महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं ।

लखनऊ, 16 जून । campussamachar.com,  अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है।  अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में प्रांतीय संगठन द्वारा राजधानी लखनऊ में 25 जून 2023 रविवार को सुबह 11:00 बजे से  चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने रविंद्रालय के सभागार में आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजक महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष प्रभा यादव,  युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव,  अखिल भारतीय यादव महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं।  इस समारोह में यादव समाज के बड़े नेता और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे । इस शताब्दी समारोह में समाज द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के साथ ही भविष्य में संगठन को मजबूत करने की कार्य योजना पर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

शताब्दी समारोह को लेकर युवा यादव महासभा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं । इसकी वजह यह है कि किसी भी संगठन के 100 वर्ष पूर्ण करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि होती है और इस मामले में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा उत्तर प्रदेश में अपने 100 वर्ष के कार्यकाल में न केवल राजनीतिक सामाजिक स्तर पर न केवल अपनी पैठ और महत्वपूर्ण स्थान बनाया है बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में अपने को स्थापित किया है। माना जा रहा है कि इस आयोजन में यादव महासभा आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेगी।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech