Breaking News

bahraich news : सरयू नदी को बचाने सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा ज्ञापन, नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के पेड लगाए जाएं और यह भी हों काम

  • महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में दिया गया सामूहिक ज्ञापन 

बहराइच 16 जून । campussamachar.com, महामना मालवीय मिशन बहराइच (अवध) के तत्वावधान में आज सिचाई एवं जल संसाधन कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सामूहिक ज्ञापन देकर सरयू नदी के सुंदरीकरण व पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व संरक्षण हेतु ज्ञापन दिया गया।  ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि  रामायण कालीन सरयू नदी का उद्भव बहराइच जनपद के गोपिया (मिहींपुरवा विकास खण्ड) व गायघाट नामक स्थल पर हुआ है। यहीं से सरयू जलधारा बहराइच नगर के (गोलवाघाट , झींगहाघाट) होते हुए गोण्डा जिले के पसका नामक स्थान से होते हुए अयोध्या पहुँचती है जिसके दोनों तरफ प्राचीनकाल से विभिन्न पर्व व त्योहार पर मेले भी लग रहे हैं।

bahraich news in hindi : मालवीय मिशन के पदाधिकारियों ने सिचाई मंत्री को अवगत कराया है कि सरयू नदी की जल धारा में श्रावस्ती चीनी मिल नानपारा का कचरा व गंदा जल तथा बहराइच नगर का विषाक्त गंदा जल लगातार गिराया जा रहा है जिसके चलते समूचा सरयू का पानी विषाक्त हो गया है।

bahraich news today : महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव ने मंत्री को अवगत कराया कि सरयू नदी के तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के पेड लगाए जाएं तथा गायघाट , झिंगहघाट व गोलवाघाट स्थित पौराणिक मरी माता मंदिर का सौन्दरी करण व स्नान हेतु पक्के घाट का निर्माण , रैन बसेरा , विश्राम स्थल भी बनाया जाए ताकि रामायण कालीन सरयू नदी का माहात्म्य जन आस्था व श्रद्धा का विषय बना रह सके।

यह पदाधिकारी रहे शामिल

bahraich news : मालवीय मिशन की ओर से सिचाई मंत्री को ज्ञापन देने वाले संगठन प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से संरक्षक उत्तराधिकारी सेनानी संगठन अनिल त्रिपाठी , मालवीय मिशन जिला उपाध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट , उपाध्यक्ष डॉ० कपिल शुक्ल , जिला संगठन मंत्री पुण्डरीक पाण्डेय , समाजसेवी महेंद्र शर्मा व अध्यक्ष मालवीय मिशन बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव शामिल रहे। सिचाई मंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को सरयू नदी के महात्म्य को पुनर्स्थापित व तटीय इलाकों के सौंदरी करण हेतु आश्वस्त किया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech