Breaking News

bilaspur education news : BRC – CAC के लिए आनलाइन एजुकेशनल वर्कशाप में नए शैक्षिक सत्र के लिए दिये गए निर्देश, करने हैं ये काम

  • इस वर्कशाप का संचालन अनुपमा राजवाड़े जी (डी. एम.सी.) एवं सुनीता पाण्डेय जी(ए. पी.सी.) ने किया।
  • जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा G 20 एजुकेशनल वर्कशाप आयोजित 

बिलासपुर, 16 जून। campussamachar.com, 26 जून से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र 2023-24 के मद्देनजर जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा अनुपमा राजवाड़े के मार्गदर्शन में बिल्हा और मस्तूरी ब्लॉक के समस्त बी.आर.सी. और सी.ए. सी. के लिए आनलाइन एजुकेशनल वर्कशाप का आयोजन किया गया।

bilaspur news : इस आनलाइन एजुकेशनल वर्कशाप में शिक्षा सत्र के प्रारंभ होने के पूर्व की तैयारियां पर विस्तृत चर्चा की गई साथ ही एफ.एल.एन. के उद्देश्यों को प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया पुणे में आयोजित G 20 मम्मिट में बिलासपुर जिले से शामिल होने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही नए सत्र के शुरुआत में ही विद्यालय की सम्पूर्ण सफाई,मध्यान्ह भोजन की समुचित व्यवस्था, गणवेश और पुस्तक वितरण,प्रिंट रीच वातावरण का निर्माण, एफ.एल.एन. कीट,गणित किट,विज्ञान किट की उपयोगिता, प्रयोगशाला की सफाई,मुस्कान पुस्तकालय का समुचित उपयोग के साथ ही शाला प्रबंधन समिति का शासन के नियमानुसार गठन,सुघ्घर पढ़वईया में सभी विद्यालयों का पंजीयन और क्रियान्वयन, शासन से प्राप्त एफ.एल.एन. किट का समुचित प्रयोग,पॉकेट बोर्ड और फ्लैस कॉर्ड का अध्यापन कार्य मे उपयोगिता, सभी विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण और छलाँग कार्यक्रम जैसे विषयों पर भागीदारी बढ़ाने हेतु आदेशित किया गया।

bilaspur education news : साथ ही नए सत्र हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई यह आनलाइन एजुकेशनल वर्कशाप अनुपमा राजवाड़े जी (डी. एम.सी.) एवं सुनीता पाण्डेय जी(ए. पी.सी.) के द्वारा संचालित किया गया।  इस सेमिनार में मुख्य रूप से   क्रांति साहू जी(यू.आर.सी.बिल्हा) देवी चंद्राकर जी(बी.आर.सी.बिल्हा) भागवत साहू जी(बी.आर. सी.मस्तूरी) मनोज ठाकुर, सुनील पाण्डेय, प्रमेंद्र सिंह, राकेश मौर्य,ज्ञानेंद्र रॉय,प्रमोद कौशिक,शेषमणि कुशवाहा, शश्मिता शर्मा,किरण डेगवेकर, गौकरण उपाध्याय, संदीप दुबे,आशीष वर्मा ,योगेंद्र वर्मा,प्रभात मिश्रा, विकास साहू आदि सी.ए. सी. उपस्थित रहे।

Spread your story

Check Also

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

bilaspur school news : छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के संरक्षक सीके महिलांगे के नेतृत्व में नए DEO अनिल तिवारी को दी गई बधाई और समयमान वेतनमान का ज्ञापन भी सौंपा

Design & developed by Orbish Infotech