नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में समय से पहले नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।अपने ट्वीट्स में अमित शाह ने कहा कि “मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर शांति व समृद्धि का पर्याय बन रहा है। जम्मू-कश्मीर के सभी स्कूलों व आंगनवाड़ी केंद्रों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को समय से पूर्व सुनिश्चित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी का अभिनंदन करता हूँ।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “पहले की सरकारों ने दशकों तक जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को विकास से वंचित रख सिर्फ अपने परिवारों की चिंता की। मोदी ने यहाँ विकास के नये युग की शुरुआत कर गरीब नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ा उसी का परिणाम है कि आज जम्मू-कश्मीर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।