Breaking News

UP Teachers News : तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान न करके शिक्षा अधिकारी कर रहे सरकार को बदनाम : पांडेय गुट

  • इस मनमानी पर माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट  ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है।

लखनऊ,  12 जून।  campussamachar.com,  प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 7 अगस्त 1993 से 30 दिसंबर 2000 तक के मध्य तत्त्समय समय लागू नियुक्ति प्रक्रिया के तहत नियुक्त और वर्तमान में कार्यरत तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है ।बिना सरकारी आदेश के पिछले 11 माह से लखनऊ सहित दर्जनभर जनपदों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) द्वारा वेतन भुगतान रोक दिया गया है।  जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) की इस मनमानी पर माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट  ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे सरकार को बदनाम करने की नियत बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप कर वेतन भुगतान किए जाने की मांग की है।

UP News  माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा की  पिछले दिनों सदन में इस मामले में प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गुलाब देवी ने स्वयं स्पष्ट किया था सरकार का वेतन रोकने का कोई आदेश नहीं है । साथ ही यह भी कहा कि जो वेतन रोकेगा ,  उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी । यहां तक कि मुख्यमंत्री ने भी सदन को आश्वासन देते हुए कार्यवाही करने की बात कही थी । सरकार को होली से पूर्व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संबंधी कार्यवाही का निर्देश दिया था। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के 25 फीसदी जनपदों में वेतन भुगतान नहीं हो पाया है। शिक्षक नेता ने कहा ने सवाल उठाया है कि वह कौन सी बात है प्रदेश के इन जनपदों में वेतन नहीं वितरित नहीं पाया है। वरिष्ठ शिक्षक नेता त्रिपाठी ने कहा अब सरकार बिना देरी किए वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाय।

Spread your story

Check Also

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

GGU Bilaspur : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को , जानिये आज पूर्वाभ्यास में कौन बना मुख्यमंत्री व उपराष्ट्रपति ?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Design & developed by Orbish Infotech