Breaking News

UP News : राजकीय पीजी कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की चप्पलबाज प्रोफेसर ममता पांडे सस्पेंड, FIR दर्ज

  • प्रोफेसर ममता पांडे पर कालेज की प्राचार्य को चप्पलों से पीटने का आरोप

प्रयागराज/ लखनऊ, 12 जून । campussamachar.com, आखिरकार उच्च शिक्षा विभाग ने फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय पीजी कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की चप्पलबाज प्रोफेसर ममता पांडे को सस्पेंड कर दिया है। विभाग के प्रमुख सचिव एमपी अग्रवाल की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ममता पांडे निलंबन अवधि में उच्च शिक्षा निदेशक के  प्रयागराज स्थित कार्यालय से संबंध रहेंगी। इस प्रकरण में प्रोफ़ेसर पांडे के खिलाफ महमूदाबाद थाने में FIR भी दर्ज है ।

campus news : उच्च शिक्षा विभाग के इस चर्चित प्रकरण ने शिक्षा  विभाग की प्रतिष्ठा तार- तार कर दी है । जानकारी के मुताबिक फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय पीजी कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की प्राचार्य डाक्टर सीमा सिंह ने  8 मई  2023 को प्रोफेसर ममता पांडे की ड्यूटी परीक्षा में लगाई थी,  लेकिन वे कॉलेज में उपस्थित नहीं थी।  ऐसे में प्राचार्य ने उपस्थिति रजिस्टर में ममता पांडे की अनुपस्थिति दर्ज कर दी लेकिन अगले दिन 10 मई 2023 को जब प्रोफेसर पांडे कालेज पहुंची तो उन्होंने 8 मई की अनुपस्थिति को उपस्थिति में बदलते हुए अपनी हाजिरी दर्ज कर दी।  अगले दिन जब  11 मई को प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह कॉलेज पहुंची और उपस्थिति रजिस्टर देखा तो वे नाराज हुई। क्योंकि उन्होने जिसे अनुपस्थित दर्ज किया उसने खुद को प्रजेंट दर्ज कर दिया था।

sitapur news in hindi :  अनुशासनहीनता के मामले में प्राचार्य ने  जब  प्रोफ़ेसर ममता पांडे से जानकारी तलब की तो प्राचार्य कक्ष में विवाद होने लगा और संबन्धित शिक्षिका ममता पांडे ने प्राचार्य को कार्यालय में ही चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव में आई टीचर्स भी  कुछ नहीं कर पायीं । हालत यह हुए कि मैदान में भी दौड़ा दौड़ा कर प्राचार्य को चप्पलों से पिटाई की । इस मामले में महमूदाबाद  थाने में 24 मई 2023 को एफ आई आर दर्ज हुई थी । शासन स्तर तक मामला गूंजने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने लगभग 1 माह बाद इस प्रकरण में ममता पांडे को सस्पेंड कर दिया है।

Spread your story

Check Also

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

CG Jobs : राज्य के इस जिले में जॉब फेयर का आयोजन 15 जनवरी को, इतने हजार रूपये मिलेगा वेतन

Design & developed by Orbish Infotech