लखनऊ, 11 जून । समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव आज पाने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी पहुंची । पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिली और उनका हालचाल लिया । इस दौरान मीडिया से चर्चा की और उनके सवालो के जवाब दिये।
up news : सपा की वरिष्ठ नेता एवं सांसद यादव ने आगे कहा कि योगी सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है और समाज के दबे कुचले पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का जीना दूभर हो गया है उन्होंने कहा कि सरकार को इन सब चीजों का संज्ञान लेना चाहिए लेकिन इस सरकार ऐसी है कि आम जनता से कोई मतलब नहीं है और जनविरोधी कार्य कर रही है