- जिला स्तर पर दोनों स्तर के कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक स्थान पर बैठने से समग्र शिक्षा की योजनाओं के क्रियान्वयन में सुगमता रहेगी, इसलिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान दोनों कार्यालयों का एकीकरण
रायपुर, 11 जून । छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है । स्कूल शिक्षा विभाग ने जिलों में कार्यरत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA)सर्व शिक्षा अभियान (SSA) दोनों के कार्यालयों का एकीकरण करने के निर्देश देते हुए इनके कर्मचारियों – अधिकारियों को एक ही कार्यालय स्थल पर बैठकर कार्य करने के लिए कहा है। कलेक्टरों को भेजे गए निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और सर्व शिक्षा अभियान (SSA) दोनों कार्यालयों का एकीकरण कर कर्मचारियों अधिकारियों का एक ही स्थान पर बैठक व्यवस्था करते हुए समग्र शिक्षा के प्रारंभिक स्तर पर माध्यमिक स्तर पर गठित विशेष हेतु एक ही प्रभारी अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करें ।
campus news : स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य की ओर से छत्तीसगढ़ के सभी को यह निर्देश भेजे गए हैं जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा एवं बैठक व्यवस्था के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं । दिशा निर्देशों में कहा गया है कि केंद्र सरकार परिवर्तित योजना राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षक प्रशिक्षण कार्यालय को मिलाकर समग्र शिक्षा किया गया है।
CG education news : पूर्व में सर्व शिक्षा अभियान प्रारंभिक स्तर कक्षा 1 से 8 तक तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (माध्यमिक स्तर पर 9वी और 10वीं तक के तथा योजनाओं के लिए पृथक कार्यालय की व्यवस्था की गई थी और वर्तमान में यही व्यवस्था चल रही है। एकीकृत कार्यालय किए जाने के पश्चात जिला स्तर पर दोनों स्तर के कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के एक स्थान पर बैठने से समग्र शिक्षा की योजनाओं के क्रियान्वयन में सुगमता रहेगी, इसलिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान दोनों कार्यालयों का एकीकरण करके यहां कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों की एक ही स्थान पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
- आदेश देखने के लिए क्लिक करें