Breaking News

bilaspur news : रक्तदान एक यज्ञ है, मानवता के लिए 14 जून को बिलासपुर में रक्तदान करिए

  • 14 जून रक्तदान आयोजन समिति, बिलासपुर का एक निवेदन 

बिलासपुर, 11 जून। campussamachar.com,   कोरोना के बाद बिलासपुर एक और गम्भीर परेशानी से जूझ रहा है वह है ब्लड (खून) की कमी से क्योंकि खून एक ऐसी चीज हैं जिसे बनाया नही जा सकता। इसकी आपूर्ति का अन्य कोई विकल्प भी नही हैं। यह इंसान के शरीर मे स्वयं ही बनता हैं। कुछ ऐसे मरीज होते हैं, जिनके शरीर मे खून की मात्रा काफी कम हो जाने के कारण जिन्हें ब्लड की आवश्यकता हमेशा बनी रहती है जैसे कोई गर्भवती महिला, कोई थेलेसिमिया से ग्रसित बच्चा, किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति। ध्यान से देखगें तो इनमें से कोई आपके अपने परिजन जैसा भी हो सकता हैं।

रक्तदान एक यज्ञ है,
मानवता के नाम,
आहूति अनमोल है,
लगे ना इसमें कोई दाम.

bilaspur news in hindi :  बिलासपुर के हर ब्लड बैंक में ब्लड (खून) की कमी चल रही है। ऐसे समय पर आप सभी बिलासपुर वासी ही जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकते हैं। जब आपके किसी परिजनों को ब्लड की जरूरत हो तो आप चाहेंगे कि किसी भी तरह कोई भी तत्काल ब्लड डोनेट कर दे। लेकिन आज जब आप स्वस्थ्य हैं तब ब्लड डोनेट करने में क्यो घबरा रहे हैं। किसी भी इमरजेंसी का इंतज़ार मत कीजिये। आज ही आप अपना रक्त दान करिए और तीन जरूरतमंदो की ज़िंदगी बचाइए। ध्यान रखे तीन माह में शरीर पुनः आपके दान किये गए अंश से ज्यादा रक्त अपने आप बना लेता हैं। बिलकुल निःशुल्क।

मिले रक्त मेरा तुम्हारा, तो रक्त बने हमारा

तो उठिए ब्लड डोनेट करने का इरादा मजबूत करके हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

क्यो न खुद की एक पहचान बनाये
चलो रक्तदान करे और करवाये।

 

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech