Breaking News

CG teachers news : वादा सुरता देवाबो -शासन ला जगाबो के नारे के साथ शिक्षक फेडरेशन का आंदोलन आज से, अब दबाव में आएगी सरकार

  • फेडरेशन के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

बिलासपुर/ रायपुर, 10 जून । campussamachar.com,   छत्तीसगढ़  सहायक शिक्षक / समग्र शिक्षक फेडरेशन  एक  सूत्रीय मांग प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना वेतन विसंगति दूर करने को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन की व्यापक रणनीति बनाई है । वादा सुरता देवाबो शासन ला जगाबो के नारे के साथ आंदोलन आज 10 जून से शुरू हो रहा है,  इसमें 10 जून से 14 जून तक फेडरेशन के पदाधिकारी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

bilaspur news in hindi : मुलाकात में फेडरेशन के पदाधिकारी उन्हें अपनी एक सूत्रीय मांग के बारे में जानकारी देंगे और वादा पूरा करने का आग्रह करेंगे । मुख्यमंत्री और मंत्री गण से मुलाकात का अभियान पूरा होने के बाद 15 जून से 2 जुलाई तक वॉल पेंटिंग और पोस्टर अभियान शुरू किया जाएगा । इस अभियान में अपनी मांगों को लेकर जगह-जगह वॉल पेंटिंग और पोस्ट अभियान चलाया जाएगा जिससे शिक्षकों को अपने साथ जोड़ा जा सके।

CG teachers news : इन अभियानों के पूरा होने के बाद वेडिंग किस ऋषि की ओर से 3 जुलाई से 5 जुलाई के मध्य महा संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है छत्तीसगढ़ सहायक फेडरेशन के पदाधिकरियों ने बताया कि शिक्षक फेडरेशन की ओर से अपने आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।  गौरतलब है कि इसके पहले भी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के विधायकों से गुहार लगाते हुए उन्हें ज्ञापन और मांग पत्र सौंपा था ।अब उसके बाद अगले चरण की आंदोलन की शुरुआत आज 10 जून से से शुरू हो रहा है ।

Spread your story

Check Also

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

NMOPS News : नववर्ष की बधाई देते हुए NMOPS ने की PM मोदी से पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण समाप्त करने की मांग-विजय कुमार बन्धु

Design & developed by Orbish Infotech